रेल्वे अन्डरपास में पानी भरने से रास्ता अवरूद्व, जान जोखिम में डालकर रास्ता निकल रहे राहगीर

बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे के आस पास तीन अलग अलग स्थानो पर बने रेल्वे के अन्डरपास मार्ग सुविधा के बजाय दुविधा का सबब बने हुऐ है। बरसाती सीजन के चलते इन तीनो रेल्वे अन्डरपास मार्गाे में बरसात का पानी भर जाने से अब उनका दृश्य पानी के कुण्ड जैसा बन गया है। कस्बे की रेल्वे कालौनी, जाटवबस्ती व शमशान घाट चैकी के पास बने इन तीनो रेल्वे अन्डरपास मार्गाे में तीन दिन पूर्व हुई जोरदार बारिश के बाद चार से छ फीट तक पानी भर गया था। जिससे यह रास्ता अवरूद्व हो गऐ। ऐसे में इन मार्गाे से आने जाने वाले ग्रामीणो व अन्य लोगो एवं वाहन चालको को जान जोखिम में डालकर अब रेल्वे लाइनो को कूदकर जाना आना पड रहा है। कस्बे के शमशाम घाट को जाने वाली शवयात्रा को भी अब रेल्वे लाइन को कूदकर ले जाना पड रहा है ऐसे में वहां रेल दुर्घटनाओ का भी अन्देशा बना रहता है। स्थानीय लोगो ने बताया कि इन रेल्वे अन्डरपासो में बनाये गये रिचार्ज सिस्टम खराब होने से यह पानी वहीं भर जाता है और सम्बन्धित अधिकारियो को बार बारब अवगत कराये जाने के बाबजूद पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नही किये जाने से समस्या जस की तस बनी हुई है। गुरूवार को ग्रामीणो से भरी एक बोलोरो गाडी भी गउघाट चैकी के पास स्थित रेल्वे के अन्डरपास में भरे पानी में फस गई थी। इस बोलोरो में सवार ग्रामीणो को अन्य लोगो की मदद से रेस्कूयू कर बाहर निकाला जा सका था।






