तेरापंथ कन्यामंडल द्वारा बने सहारा फैले उजियारा कार्यशाला का किया गया आयोजन

Dec 15, 2021 - 16:56
 0
तेरापंथ कन्यामंडल द्वारा बने सहारा फैले उजियारा कार्यशाला का किया गया आयोजन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार एवं तेरापंथ महिला मंडल,भीलवाड़ा के अन्तर्गत तेरापंथ कन्यामंडल भीलवाड़ा द्वारा बने सहारा फैलाएं उजियारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। पालडी स्थित किशोर गृह में कन्याओं ने जाकर बच्चों के साथ वक़्त गुज़ारा तथा उनके चेहरों पर मुस्कान देखते ही बन रही थी। पहले दिन कन्याओं द्वारा वहां जाकर WALL OF JOY लगाई गई व बच्चों से उनकी दैनिक ज़रूरत की सामग्री भी लिखवायी गयी। सेकंड विजिट में में कार्यक्रम का शुभारम्भ नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा मीना बाबेल एवं मंत्री  रेणु चोरड़िया ने बच्चों को मोटिवेट किया एवं उन्हें नैतिकता, सद्भावना व नशा मुक्ति के बारे में बताया। सभी बच्चों द्वारा संकल्प लिया गया कि वे कभी भी नशा नहीं करेंगे, चोरी नहीं करेंगे और आपस में हमेशा प्रेम से रहेंगे।
कन्यामंडल प्रभारी अंकिता कावड़िया एवं सह प्रभारी  निकिता वागरेचा द्वारा बच्चों को Listening and Mind Developing गेम्स खिलाए गए जिसमें सभी कन्याओं ने भी बच्चों के साथ मिलकर खेल का आनंद लिया। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। 
ज़रुरत अनुसार उन बच्चों को नए कपड़े, घड़ियां, चॉकलेट्स, कलर बॉक्स पेंसिल,आदि  जो भी Wall of joy पर लिखा था, बच्चों को प्रोवाइड किया गया कन्यामंडल द्वारा वहां के टीचर्स से बच्चों की पढ़ाई और उनकी दैनिकचर्या के बारे में जानकारी ली गई।
कार्यक्रम में संयोजिका  मनीषा हिरण  प्रेक्षा नौलखा, परिधि गोखरु,  निक्की बाफना,  स्नेहा बनाकिया आदि सहित 7 कन्याओं की उपस्थिति रही इस दौरान WALL OF JOY  कन्यामंडल की भारती लुनिया एवं  दीक्षा बाफना द्वारा बनाया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है