विद्यालय भवन जर्जर घोषित फिर भी पढ़ाने को मजबूर है शिक्षक

Nov 26, 2021 - 15:00
 0
विद्यालय भवन जर्जर घोषित फिर भी पढ़ाने को मजबूर है शिक्षक

आसींद  (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) रायला क्षेत्र के आसीन्द हुरड़ा विधानसभा के ईरास ग्राम पंचायत की बात कर तो यहाँ का विद्यालय भवन करीब 40 वर्ष पूर्व में निर्मित भवन का हालात खण्डर जैसा होता जा रहा है जो पुरे भवन को जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला परियोजना समन्वयक सम्रग शिक्षा अभियान भीलवाड़ा के द्वारा 27 अगस्त 2020 को जर्जर घोषित कर दिया गया है एवं संस्था प्रधान को निर्देशित किया कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की शैक्षिक गतिविधियां नहीं करें कोई अनहोनी होती है तो संस्था प्रधान जिम्मेदार। 
आसीन्द उपखंड क्षेत्र के ईरास ग्राम पंचायत के विद्यालय में 12वीं तक उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब 493 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं । विद्यालय भवन पूरा जर्जर अवस्था में बच्चों को बिठाने मुश्किल हो रहा है। विद्यालय भवन में बच्चों के बैठने के लिए जगह की कमी तथा कमरे छोटे है, विद्यालय में 11 कमरे मे 12 कक्षा कैसे बिठाये इस तरह बारिश के मौसम बच्चो को गीली जगह में बैठना पड़ता है। छोटे बच्चों को नीम की छांव में बिठाया जाता है। विद्यालय हालत खराब है जिस ओर प्रशासन कोई गंभीर कदम नही उठा रहा है।

  • संस्थाप्रधान अलका रानी गुप्ता ने बताया कि जर्जर भवन विगत 2,3 साल से है वही 8 कमरे है बच्चो को बढ़ने की कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था नही है जहाँ बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो रहा है। गत वर्ष नए विद्यालय भवन के लिए 90 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे लेकिन भूमि खेल मैदान में होने के कारण स्वीकृति निरस्त हो गई उसके बाद नए सिरे से भवन निर्माण करवाने के लिए कलक्टर के पास भूमि रूपान्तर की फाइल भेज कर रूपांतरण करवा दिया है । उसके बाद नये बजट का अनुमोदन तो हो गया डीएमटी फंड से राशि जारी नहीं होने एवं प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से अभी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ ।
  • ओमप्रकाश आमेटा वरिष्ठ अध्यापक ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के अभाव में बहुत ही विचित्र स्थिति से गुजर रहा है अब दो वर्ष पूर्ण हो गए जर्जर हालत को विधालय की पट्टियां टूटी है व भवन क्षतिग्रस्त है विद्यार्थियों को बिठाना भय ही मुश्किल है 493 बच्चों का नामांकन है ओर पढ़ाई करना मजबूरी हो गया । प्रशासन अगस्त 20 में जर्जर घोषित कर दिया है ये मुद्दा विधानसभा में भी गुजा है पर कार्य प्रकिया जारी है ।
  • कक्षा 12 की छात्रा कोमल कुमावत का कहना है कि:  विद्यालय जर्जर है बैठने की समुचित व्यवस्था नही है और शौचालय ओर पानी की भी समुचित व्यवस्था नही है विद्यालय की पट्टियां टूटी हुई और पानी टपकता है जिसकारण पढ़ाई बाधित होती है।
  • उदयराम रायका (कक्षा 12 का छात्र) का कहना है कि:- बारिश में छत टपकती है सर्दी में खुलने बैठना पड़ता है और पट्टियां टूटने का डर लगता है जिस कारण यहाँ पढ़ना मुश्किल हो रहा है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है