लूट की वारदात के तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुण्डावर (मयंक जोशीला) पुलिस ने मुण्डनवाड़ा गांव में हुई लूट की वारदात के अरोपियों को किया गिरफ्तार जुलूश निकाला। थाना अधिकारी ने बताया कि 22 मई को दोपहर लगभग 12.25 बजे मुण्डनवाड़ा कला में स्थित विकास कुमार ंके पंजाब नेशनल बीसी पाइंट पर तीन नकाबपोश व्यक्ति बिना नम्बर की मोटरसाईकिल से आकर बीसी संचालक विकास कुमार व धर्मेन्द्र उर्फ मोहन नाम के ग्राहक के साथ मारपीट कर, रिवाल्वर और देशी कट्टे कनपटी पर लगाकर गल्ले में रखे 15-20 हजार रूपये लेकर फरार हो गये। बीसी संचालक द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने लूट की सूचना पर तुरंत प्रभाव से टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई व नाकाबन्दी करवाई गई। इस दौरान तीन संदिग्ध हुलमाना की तरफ जाते हुए दिखाई दिये। पीछा करने पर हुलमाना के जंगल में मोटरसाईकिल पटककर भागने का प्रयास करने लगे। जिनको घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। जिन्होंने अपना नाम अंकित, मोनू व विकास का निकाला जुलुश, अंकित पुत्र सोहनलाल जाट निवासी रायपुर खैरथल-तिजारा, मोनू पुत्र मुरारीलाल जाट निवासी जहरोली अलीगढ उत्तरप्रदेश व विक्रम सिंह पुत्र बनवारी सिंह जाट निवासी पर्वतपुर आगरा उत्तरपद्रेश बताया व जिन्होनें मुण्डनवाड़ा गांव में एक बीसी संचालक के साथ बन्दूक की नोक पर लूट की वारदात को दिया।






