चंवरा के जमवाय माता मंदिर में कलश यात्रा के साथ हुआ सात दिवसीय सामूहिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

जलेश्वर बालाजी मंदिर से गांव का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा पहुंची जमवाय माता मंदिर कलश यात्रा का ग्रामीणों ने किया जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत

Oct 17, 2021 - 22:09
 0
चंवरा के जमवाय माता मंदिर में कलश यात्रा के साथ हुआ सात दिवसीय सामूहिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

 

उदयपुरवाटी /चंंवरा / सुमेर सिंह राव


गांव के जमवाय माता मंदिर में रविवार से सात दिवसीय सामूहिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ पंडित दिनकर महाराज नेमिषारण्यं तीर्थ उत्तर प्रदेश के सानिध्य में किया गया। कथा के शुभारंभ से पूर्व जलेश्वर बालाजी मंदिर से जमवाय माता मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बालाजी मंदिर से शुरू होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए माताजी मंदिर तक पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें अयोध्या धाम से पधारे महंत रामरूप शरण दास महाराज ने भागवत प्रवचन के माध्यम से प्रितत्व निवृत्ति के कई एक उपाय बताएं। यजमान मनोहर लाल कुमावत द्वारा व्यास पीठ की पूजा अर्चना की गई। दिनकर महाराज ने बताया कि प्रतिदिन कथा 12:15 से 4:15 तक सुनाई जाएगी। कथा में भजन गायक कलाकार रवि दाधीच टी सीरीज कलाकार एंड पार्टी होंगे। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह शेखावत, विनोद शर्मा, श्रीराम महरानियां, दीपचंद कड़ाला, प्रह्लाद सिंह, हनुमान सैनी सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................