पत्रकारो के असल सवालो पर साधी चुप्पी

Oct 4, 2020 - 03:04
 0
पत्रकारो के असल सवालो पर साधी चुप्पी

बयाना भरतपुर

बयाना,03 अक्टूबर। बयाना में पत्रकार बार्ता के दौरान केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चैधरी केवल नये कृषि विधेयक व मोदी सरकार की विशेषताओ का ही बखान करते रहे। वह पत्रकारो के असल सवालो से बचते या टालते रहे। अन्त में तो उनको यही कहना पडा कि वह केवल कृषि विधेयक पर ही बोलेगे। पत्रकारो ने जब उनसे हाथरस काण्ड, देश की बिगडती अर्थ व्यवस्था, बेरोजगारी, नौकरियो व बयाना की लाइफ लाइन कहे जाने वाले पत्थर उधोग और भरतपुर की सिमको बैगन फैक्ट्री आदि से सम्बन्धित सवाल पूछे तो वह थोडे विचलित हुऐ और सवालो से बचते हुऐ उन्हें टाल गऐ। पत्थर उधोग व सिमको से सम्बन्धित सवाल पूछ जाने पर उन्होने वहां उपस्थित क्षेत्रीय सासंद रंजीता कोली की ओर इशारा कर दिया और खुद उठकर वहां से चल दिऐ। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow