पत्थर कारोबारियो ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओ के निदान की मांग की

Oct 4, 2020 - 03:07
 0
पत्थर कारोबारियो ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओ के निदान की मांग की

बयाना भरतपुर

बयाना,03 अक्टूबर। यहां के रीको औधौगिक संघ के सदस्यो व पत्थर कारोबारियो ने शनिवार को यहां पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चैधरी व सांसद रंजीता कोली को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओ का निदान कराने व यहां के संरक्षित वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र के खनन क्षेत्र व गैरवन क्षेत्र को भी डीनोटीफाइड कराने की मांग की। जिस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार कर डीनोटिफाइड करने के विचार प्रयास किये जाऐगे। ज्ञापन सौपते समय बताया गया कि सरंक्षित वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र में अवैध खनन कार्य बन्द होने से अब यहां के रीको औधौगिक क्षेत्र की सभी औधौगिक ईकाईयां काफी समय से बन्द पडी है। जिससे हजारो परिवारो के सामने रोजीरोटी का संकट खडा हो गया है पत्थर कारोबार चैपट हो गया। ज्ञापन में वनक्षेत्र के खनन एरिया को डिनोटिफाइट कराने व पत्थर की खानो के पटटे जारी कराने की भी मांग की गई है। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow