खाद की कालाबाजारी नजर आए तो करे शिकायत
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर। भरतपुर जिले में डीएपी, एसएसपी व अन्य उर्वरकों को दूसरे राज्य में परिगमन, कालाबाजारी, अवैध भण्डारण, अधिक दर पर उर्वरक विक्रय की शिकायतों आदि के निस्तारण के लिए कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। संयुक्त निदेशक कृषि आरसी महावर ने बताया कि कन्ट्रोल रूम नम्बर 8000907075 पर किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर निगरानी हेतु प्रभारी अधिकारी लगाये गये हैं एवं चिकसाना, ऊँचा नगला, रूपवास, खानवा तथा बंधबारैठा पर चैक पोस्ट की स्थापना की गई है।