उपजिलाधिकारी दातागंज ने किया पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस के जवानों के साथ पैदल मार्च

दातागंज (बदायूँ, उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 की आचार संहिता लगते ही अलर्ट होते हुए प्रशासन ने शांति व्यवस्था रखने के लिए दातागंज उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीरपाल सिंह तोमर ने ग्राम बिरियाडाड़ी, डहरपुर कलां , पापड़ , समरेर आदि गांव में पुलिस फोर्स एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ पैदल मार्च किया। दातागंज उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि एवं प्रभारी निरीक्षक दातागंज वीरपाल सिंह तोमर में पैदल मार्च के दौरान लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया साथ ही मास्क लगाकर लोगों से निकलने की हिदायत दी साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। इसी के साथ नगर में मेन चौराहा , बुधबाजार , आरेला, परा, जूनियर हाई स्कूल , बरेली तिराहा, इतवार की बाज़ार होते हुए कोतवाली दातागंज पहुँच कर पैदल मार्च समाप्त हुआ। नगर दातागंज में भ्रमण करते हुए प्रशासन ने दुकानदारों को हिदायत दी के ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, वही मास्क लगाने की हिदायत देते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। वही हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा उपजिलाधिकारी का वर्जन लिया गया तो उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयार है। हमारा द्वारा पैदल गश्त करने का उद्देश्य है कि सभी मतदाताओं को आश्वस्त करना है कि वह मतदान के लिए 14 फरवरी को निष्पक्ष होकर बिना किसी दाव के साथ मतदान करें। मतदान में कोई भी किसी भी तरह की वाधा पैदा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हमारा पूरा प्रयास है कि अधिक से अधिक मतदान हो साथ ही हम सभी से अपील भी करते है कि मतदान अवश्य करें, साथ ही कोविड- 19 बचाव का गाइड लाइन का पालन करते हुए सुरक्षित रहे।






