खेल खेल की भावना से खेले किसी प्रकार का मतभेद ना हो - रावत

बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) आज दिनांक 1 फरवरी 2021 को बानसूर विधानसभा के निमूचाना मंडल में स्थित जिला परिषद वार्ड नंबर 14 के ग्राम पंचायत बिलाली कराणा के गांव नवलपुरा में श्री देवनारायण क्रिकेट क्लब का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला अलवर उत्तर के जिला संयोजक जलेसिंह रावत व विशिष्ठ अतिथि भाजयुमो जिला संयोजक जगजीत सिंह यादव रहे मुख्य अतिथि रावत सहित क्षेञ के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर क्रिकेट का शुभारंभ किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला संयोजक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलेसिंह रावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल खेल की भावनाओं से खेलना चाहिए खेल में किसी प्रकार का मतभेद नहीं हो युवा शक्ति क्षेत्र प्रदेश सम्पूर्ण देश के हर वर्ग विशेष हर संगठन की रीढ़ की हड्डी होती है साथ ही मुख्य अतिथि रावत ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व युवाओं का आभार जताया कि इस तरह का खेल खेलते रहे विरिष्ठ अतिथि रहे भाजयुमो जिला संयोजक जगजीत सिंह यादव ने भी युवाओं को संबोधित किया समारोह में उपस्थित रहे बिलाली ग्राम पंचायत सरपंच जनप्रतिनिधि हंसराज, कराणा सरपंच श्रीमती भंवरी देवी, पंचायत समिति सदस्य लट्टूर मल, कारोली पुर्व सरपंच रामकरण चौहान, पुर्व पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी रहे रामस्वरूप मुक्कड़, वेदप्रकाश चौधरी, ओमप्रकाश सराधना, रणजीत सिंह कसाणा, मनोज पहलवान, डॉ करणसिंह यादव, भाजपा मंडल महामंत्री विजय गोठवाल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे






