वस्त्र वितरण कार्यक्रम में वस्त्र पाकर खिल उठे जरुरतमन्दों के चहरे
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान) फीडिंग हैंड्स एंव नवरंग कला संस्कृति ज्ञान दर्शन संस्थान के तत्वाधान में रिद्धि-सिद्दी गार्डन में फीडिंग हैंड्स के संचालक पंकज जैन व परमजीत सोनी के मुख्यातिथ्य आयोजित हुये वस्त्र वितरण कार्यक्रम में वस्त्र पाकर जरुरुतमन्दों के चहेरे खिल उठे। कार्यक्रम की संयोजक महेंद्र अवस्थी ने बताया कि आज हमें जब भी ठंड लगती है तो हम उससे बचने का पूरा इंतजाम कर लेते हैं। मगर समाज में ऐसे भी लोग हैं
जिन्हें मौसम की मार से बचने ये सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती। लोगों की इसी मजबूरियों को दूर करने के उद्देश्य को लेकर करीब 400 लोगो को वस्त्र वितरित कर जरूरतमंदों की मदद की ठानी। इसे लेकर नवरंग कला संस्कृति संस्थान ने शहर के समस्त वार्डो में जाकर जरूरतमंदों का चयन कर फीडिंग हैंड्स की ओर से वितरित किए वस्त्र वितरण में अहम भूमिका निभाई। फीडिंग हैंड्स के प्रमुख पंकज जैन ने बताया की वस्त्र पाकर लोगों के चेहरे पर जो मुस्कान व राहत नजर आती है ये समझिए वहीं हमारी मेहनत सफल नजर आती है।