दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के समर्थन मे निकाली ट्रेक्टर रैली
नौगांवा (अलवर,राजस्थान/ विपिन महन्दीरत्ता) गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में धरना दे किसानों के नेतृत्व में और किसान विरोधी कानून वापिस लेने के लिए मुबारिकपुर नौगांवा, पाटा,रघुनाथगढ़ व आस पास के क्षेत्रों के किसानों ने 500से ज्यादा ट्रैक्टरों व सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ रैली निकाली। किसान रैली का नेतृत्व कर रहे ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष कीर्तन सिंह ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा बनाए किसान विरोधी कानून को वापिस लेने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों के किसानपिछले2 माह से दिल्ली में धरना दे रहे हैं।सरकार के साथ10 वे दौर की वार्ता में भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आये।
उन सभी किसानों के समर्थन व किसानों विरोधी कानून वापिस लेने के लिये क्षेत्र के हजारों किसानो द्वारा500से ज्यादा ट्रैक्टर व सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ रैली निकाली जा रही है। रैली रघुनाथगढ़ से रामगढ़ पंचायत समिति तक के लिए निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि उनका यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक ये किसान विरोधी काले कानून वापिस नही लिये जाते। उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर राजस्थान हरियाणा बोर्डर को भी अवरुद्ध किया जा सकता है।किसान रैली में कीर्तन सिंह ,रघुनाथ गढ़ सरपंच पप्पू खान, गुरविंदर सिंह, अमृत सिंह, काकू, रिछपाल सिंह, अतर सैनी, ऋतु राज गुर्जर, छज्जू गुर्जर सहित सैकड़ों किसान शामिल हुए।