वैद्य भवानीशंकर शर्मा बने एनजीओ समिति के अध्यक्ष

Jun 8, 2020 - 23:30
 0
वैद्य भवानीशंकर शर्मा बने एनजीओ समिति के अध्यक्ष

नारायणपुर अलवर

जयपुर। नारायणपुर उपतहसील में संचालित श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति एनजीओ नारायणपुर (अलवर) राजस्थान की प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, सदस्यों व उद्देश्यों के पुनर्गठन हेतु समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को मुंह पर मास्क लगाकर, सेनैटाइजर से हाथ धुलवाकर तथा सोशल डिस्टेंसी का अनुपालन करते हुए मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग के प्रथम चरण में समिति के उद्देश्यों का विस्तार करते हुए संशोधन किया गया तथा द्वितीय चरण में अध्यक्ष पद सहित विभिन्न पदाधिकारियों के नवीन पदों का सृजन करते हुए उन्हें मनोनीत किया गया। मीटिंग के दौरान सर्वसम्मति से वैद्य भवानीशंकर शर्मा को समिति अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष भोमराज शर्मा एवं पिंकी मीना एक सचिव सुनील कुमार शर्मा, एक उपसचिव गायत्री शर्मा, एक कोषाध्यक्ष सुंदर लाल सैनी, दो संरक्षक अशोक कुमार शर्मा व प्रकाश चंद शर्मा, एक निदेशक/ डायरेक्टर मोनू शर्मा, एक संगठन मंत्री अशोक सोनी, दो प्रवक्ता सुनील कुमार भारद्वाज व अवधेश कुमार शर्मा, एक महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ज्योति शर्मा, एक महिला मंडल प्रभारी कृपा देवी सैनी, दो प्रचार मंत्री नवीन कुमार सैनी व रजनेश सैनी, पांच विभिन्न जिलों के सदस्य अलवर से नरेश कुमार शर्मा, जोधपुर से सीमा छिपी, दौसा से राहुल अवस्थी, जयपुर से मुकुट बिहारी शर्मा, करौली से विकास शर्मा को मनोनीत कर कुल 21 सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया एवं समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा द्वारा सभी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इन सदस्यों का कार्यकाल 1 अप्रैल 2020 से 15 अप्रैल 2022 तक रहेगा, लेकिन जो सदस्य नियमों की अवहेलना या गोपनीयता को भंग करता है या संस्था विरुद्ध कोई कार्य करता है तथा मानसिक रूप से किसी को गलत साबित करने की कोशिश करता है तो उन्हें समिति द्वारा बर्खास्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा, सचिव सुनील कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष भोमराज शर्मा, उपाध्यक्ष पिंकी मीना, निदेशक मोनू शर्मा, अध्यापक मनोहर लाल, सौरव शर्मा, सुनील भारद्वाज, जगदीप शर्मा, नरेश कुमार शर्मा, ज्योति शर्मा, सीमा छीपी, कृपा देवी, समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मातृशक्ति मौजूद थी।

सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................