सितंबर बाद कट जाएगा राशन कार्ड से नाम अब देश में कहीं भी करा सकते हैं ई-केवाईसी
लक्ष्मणगढ़ ( अलवर )अब राशन कार्डधारक पूरे देश में कहीं भी अपनी पसंद की किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। यह व्यवस्था विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों के लिए लाभकारी है । जिन्हें पहले ई-केवाईसी के लिए अपने गृह जिले तक जाना पड़ता था। ई-केवाईसी के साथ ही राशन कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी।
राज्य सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग ने जिले के रसद विभागों को पत्र जारी किया है कि राशन कार्डधारकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराने का काम राष्ट्रीय स्तर पर गतिमान है। केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी सुलभ बनाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। कि कोई भी लाभार्थी पूरे देश में कहीं अपनी पसंद की किसी भी उचित दुकान पर पहुंचकर ई-केवाईसी करा सकता है।
- कमलेश जैन