नरेगा श्रमिकों को केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर किया जागरूक
तखतगढ़(बरकत खां)
ग्राम पंचायत सलोदरिया के ग्राम कानपुरा में नरेगा श्रमिकों को केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया । आज ग्राम पंचायत सलोदरिया में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित मनीवाइज क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता की ओर से सेन्टर मैनेजर मदन लाल ने नरेगा श्रमिकों को फिल्ड बुक द्वारा बताया है कि सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान/ हथलेवा योजना,व बचत करने, व खाता खुलवाते समय नॉमिनी का नाम जरूर लिखें एवम् फ्रॉड कॉल से सावधान रहने व किसी अनजान व्यक्ति को बैक खाता नंबर, OTP नही बताना,ऑनलाइन फ्राड से हो रही धोखाधडी से सावधान रहने जानकारी दी! बचत की जरूरत के अनुसार ऋण उठाए ताकि समय पर पूरा हों इसी के साथ नरेगा श्रमिकों को जागरूक किया । इस मौके पर मेट अम्बा कुमारी, नरेगा मजदूर उपस्थित थे