जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह मे शिवराम मीना एईएन को शिक्षा श्री की उपाधी देकर विभूषित/सम्मानित किया गया

कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व एडिशनल कलेक्टर संतोष मीना एवं सीडीईओ नेकी राम मीना ने किया सम्मानित --- भामाशाह एईएन मीना पिछले कई साल से स्कूलो मे विधार्थियो को पौशाक , जूते-जुर्राब व होनहार प्रतिभावन विधार्थियो को सोने/चांदी के सिक्के देकर तथा बिल्डिंग बनाकर कर रहे है सेवा

Sep 13, 2023 - 08:04
 0
जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह मे शिवराम मीना एईएन को शिक्षा श्री की उपाधी देकर विभूषित/सम्मानित किया गया

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,

अलवर जिला मुख्यालय पर राजस्थान शिक्षा विभाग अलवर द्वारा पालीवाल जैन भवन हसन खां मेवाती नगर अलवर में सोमवार 11/09/2023 को जिला स्तर पर आयोजित भामाशाह/प्रेरक सम्मान समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली , अतिरिक्त जिला कलक्टर  संतोष कुमार मीना , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम मीना के द्वारा तहसील–रैणी में पीडब्लूडी विभाग मे एईएन पद को सुशोभित कर रहे शिवराम मीना (भजेड़ा) को भामाशाह सम्मान समारोह में माल्यार्पण , साफा पहनाकर एवं भामाशाह प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर "शिक्षा श्री" की उपाधी देकर विभूषित किया गया।
 जिला स्तर पर सम्मानित किया। 
उल्लेखनीय है कि भामाशाह शिवराम मीना पिछले अनेक वर्षो से शैक्षिक उत्थान करते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे अनेक प्रकार से दान किया है जैसे कि स्कूलो मे कमरा निर्माण कराना , स्कूल गेट बनवा देना तथा स्कूल की रंगाई पुताई करा देना व विधालय मे पौधारोपण कराना एवं विधार्थियो को पौशाक वितरण करना तथा प्रतिभावन होनहार विधार्थियो को प्रोत्साहित करते हुए सोने चांदी के सिक्के पुरस्कार तौर पर देना व सर्दियो के दिनो मे अनेक स्कूलो मे विधार्थियो को गर्म स्वेटर और जूते-जुर्राब वितरण  करने जैसे पुनित काम करना और ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक टूर्नामेंट मे ब्लॉक स्तरीय पर सभी के खाने की व्यस्थाओ सहित अनेक जनहित कार्यो मे रूचि लेते ही रहते है इसलिए इन सभी बातो को ध्यान मे रखते हुए जिला स्तर पर भामाशाह सम्मान समारोह मे शिवराम मीना एईएन को सम्मानित किया गया है। भामाशाह सम्मान समारोह मे अतिथियो ने मीना को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका योगदान शिक्षा विभाग की उन्नति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

शिक्षा  विभाग में भामाशाहों द्वारा प्राप्त दान का उपयोग स्कूलों के  गुणात्मक सुधार और विस्तार के लिए कर रहा है तथा उन्होंने कहा कि हर विद्यालय की मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कमेटी में भामाशाहों के प्रतिनिधित्व का होना अनिवार्य है।
"प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता हैं, दान से बड़ा कोई कर्म नहीं होता हैं।"
जन सेवा की भावना पर पीड़ा संताप, ऐसे श्रेष्ठ अब कहाँ जैसे दानी आप।
श्रेष्ठीजन में श्रेष्ठ हैं, दानवीर सरताज
सदा आपके सर सजे, दानपति का ताज।
रैणी क्षेत्र में मीना को सम्मान मिलने से लोगो में नवीन ऊर्जा का संचार होगा और रैणी क्षेत्र एवं गांव भजेडा तथा कीलपुरखेड़ा में खुशी की लहर दौड़ गई तथा मीना को लगातार बधाई संदेश दिए जा रहे है और उनके निजि निवास पर जाकर भी प्रियजन लोग उनका आभार प्रकट कर धन्यवाद दे रहे है।
मिडिया को यह सारी जानकारी कीलपुरखेड़ा प्रिन्सिपल/पीईईओ सुकेश चन्द मीना के द्वारा दी गई है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................