गोविंदगढ़ में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में करीब 6 लाख रुपए की 822 लीटर देशी एवं अंग्रेजी अवैध शराब बरामद:एक गिरफ्तार

Oct 12, 2023 - 19:38
 0
गोविंदगढ़ में अवैध शराब के विरूद्ध  कार्यवाही में करीब 6 लाख रुपए की 822 लीटर देशी एवं अंग्रेजी अवैध शराब बरामद:एक गिरफ्तार

गोविन्दगढ़, अलवर

अलवर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा विधानसभा आम चुनाव - 2023 के दौरान अवैध शराब बिक्री की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत कार्यवाही में 822 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब जप्त कर 1 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रूपये है।

 थानाधिकारी हितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा सैमला रोड रामबास पर एक दुकान मे आरोपी शेरू उर्फ शैलेन्द्र सिंह को सरेआम अवैध रूप से अंग्रेजी व देशी शराब बेचता हुआ पाया जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी शेरु उर्फ शैलेन्द्र सिंह के कब्जे से भारी मात्रा मे अलग अलग ब्रांड कब्जे से भारी मात्रा मे अलग अलग ब्रांड  KINGFISHER बीयर TUBORG बीयर ELEPHANT बीयर ROYAL CLASSIC WHISKY, ROYAL STAG,GREEN LEBAL, MAGIC MOMENTS, IMPERIAL BLUE MCDOWELLS NO1 WHITE LACE VODKA, रंगीला देशी शराब मस्ताना देशी शराब देशी ठाठ शराब ALL SEASONS, 8 PM,BLENDERS PRIDE ROYAL CHALLENGE ANTIQUITY BLUE, 100 PIPERS, ROYAL GREEN OFFICERS CHOICE की करीब 822 लीटर देशी एवं अंग्रेजी अवैध शराब बरामद। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 06 लाख रुपये है। बिक्री की नगद राशि 24,300 रुपये जप्त की गई। जिस पर आबकारी अधि. के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।

कार्यवाही में गठित पुलिस टीम में हितेश शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी  ,तेजराम एचसी, अजीतसिंह कानि, बलवीरसिंह कानि.,  रामेश्वर कानि. चालक थाना गोविन्दगढ़, प्रभू दयाल कानि. , कालूराम कानि. चालक वृत लक्ष्मणगढ शामिल रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................