पानाचंद मेघवाल को टिकट मिलने पर कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने किया खुशी का इजहार
खुशी में छोड़े पटाखे बांटी मिठाईयां

अटरू (बारां) युवा कांगेस नेता शाहिद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पानाचंद मेघवाल को कांगेस बारां अटरू विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने की जारी सूचना पर कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई है,खुशी का इजहार करते हुए कांगेस अल्पसंख्यक विभाग के सरपरस्त हाजी अब्दुल गनी व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाकिर मंसूरी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहिद कुंडी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बारां अटरू विधानसभा से विधायक पानाचंद मेघवाल को तीसरी बार कॉंग्रेस पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाए जाने पर अंजुमन चौराहे सहित विभिन्न स्थानों पर पटाखे छोड़े वा आमजन में मिठाई बाट कर खुशी का इज़हार किया, इस दोरान मदरसा बोर्ड चेयरमैन नियाज मोहम्मद डिप्टी चेयरमैन शाहिद इकबाल भाटी, डिप्टी चेयरमैन जाकिर खिलजी ,पार्षद अख़लाक़ अंसारी ,शरीफ मोहम्मद,मन्नू पठान,सलीस अहमद ,मुमताज़ भाई ,अहसान भाई ,कलाम स्टोन ,अकील शादाब ,असलम भारती ,रईस भाई ,शाहिद भाई ,अशफ़ाक कादरी ,सद्दाम स्टाक ,आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे






