अंजुमन सदर माजिद सलीम व तामीर कन्वीनर मन्नू पठान की जानिब से रोजा अफतार संपन्न

बारां (राजस्थान) मदरसा अंजुमन इस्लामिया बारां के सदर माजिद सलीम व अंजुमन के तामीर कन्वीनर मन्नू पठान की ओर से शनिवार को अंजुमन मेरिज हॉल में रोजा अफतार प्रोग्राम आयोजित किया गया। प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि रोजा अफतार प्रोग्राम में असर की नमाज के बाद से ही रोजेदारों का अंजुमन मैरिज हॉल में पहुंचना शुरू हो गया था। अफतार से पहले मैरिज हॉल रोजेदारों से खचाखच भर गया। अंजुमन सदर माजिद सलीम ने कहा कि हमने अंजुमन को जकात डोनेट करने के लिए क्यूं आर कोड लॉन्च किया है, आप सभी हज़रात अंजुमन की फलाह के लिए ज्यादा से ज्यादा ताऊन करे। तामीर कन्वीनर मन्नू पठान ने कहा कि अंजुमन के बेहतर निजाम के लिए हम सब प्रयासरत हैं, आप सभी हज़रात अंजुमन के बेहतर मुस्तकबिल के लिए क्यूं आर कोड पर स्कैन करके ज्यादा ताऊन फरमाए। सभी रोजेदारों ने मगरिब की अज़ान लगते ही रोजा खोल कर अल्लाह का शुक्र अदा किया। ओर मुल्क में अमन - चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। प्रोग्राम में वरिष्ठ नेता हाजी वहीद बर्तन वाले, पूर्व वक्फ चेयरमैन साजिद सलीम, नायब सदर जाकिर मंसूरी, तालीम कन्वीनर मोहम्मद सलाम, खजांची अशफाक मयूर, वक्फ कमेटी चेयरमैन इरफान अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाहिद कुंडी, एडवोकेट फिरोज खान, डॉक्टर हाजी अब्दुल रशीद, डीसीसी उपाध्यक्ष अशरफ देशवाली, पंचायत श्योपुरियांन के सदर हाजी इकबाल अंसारी, पार्षद अनवर अली, पार्षद परवेज खान, आरिफ होटल हयात, पूर्व पार्षद अखलाक अंसारी, डॉ वसीम अहमद, शायर रईस फैजी, रशीद लोढ़ी, अनवर अंसारी, साबिर खान प्रॉपर्टी, नियाज़ अहमद, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
इन्होंने बनाई व्यवस्था:- रोजा अफतार प्रोग्राम की व्यवस्था बनाने में मुख्य रूप से प्रोग्राम कन्वीनर इकबाल नेता, एडवोकेट रईस हाशमी, अकील पठान, साजिद खान लजीज, मुहासिब नासिर खान बंटी, राजू खान बर्तन वाले, पार्षद जाकिर खान, वाजिद सलीम, इशरत स्टार टेंट, बब्लू नेशनल, साहिल खान स्टील आदि का विशेष सहयोग रहा।






