स्व. जितेन्द्र कसाना की पाँचवी पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 251 यूनिट रक्त एकत्रित

Dec 30, 2023 - 19:06
 0
स्व. जितेन्द्र कसाना की पाँचवी पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 251 यूनिट रक्त एकत्रित

कोटपूतली (बिल्लूरामसैनी)

कोटपूतली के ग्राम कल्याणपुरा खुर्द निवासी स्व. जितेन्द्र कसाना की पाँचवी पुण्यतिथि पर शनिवार को कस्बा स्थित राजकीय सरदार जनाना अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढकऱ रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि पंकज पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजकों का आभार भी व्यक्त किया। पटेल ने कहा कि रक्त किसी के जीवन को बचाने में काम आ सकता है। ऐसे में इस तरह के आयोजन व जन कल्याण के कार्य ही दिवंगत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि है।

शिविर में राजकीय एसएमएस मेडीकल कॉलेज जयपुर व राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों की टीमों ने कुल 251 यूनिट रक्त एकत्रित किया। आयोजक महेन्द्र कसाना व जिलेसिंह कसाना ने आगन्तुकों का धन्यवाद् ज्ञापित किया। अतिथियों, आयोजकों समेत सीएमएचओ डॉ. निर्मल कुमार जैन, नोडल प्रभारी डॉ. आशीष सिंह शेखावत व जनाना अस्पताल प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार पंवार, डॉ. जयनारायण बैरवा ने रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र भेंट किये। इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर रावत, कांग्रेस नेता छीत्तर रावत, पंसस प्रतिनिधि राजेन्द्र गुर्जर मोलाहेड़ा, शीशराम दायमा, राकेश भड़ाना, रोहिताश सिंधू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवत गुर्जर, युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राकेश रावत, अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. दयाराम गुर्जर, हेमंत राठौड़, फौजीराम आर्य, पवन रावत, एड. विकास जांगल, हंसराज मोरदा, तरूण पटेल, करण पटेल, अशोक राज पटेल, योगेश पटेल, रामसिंह सुद, कमल शेखावत, राजवीर यादव, रोशन पायला, पार्षद तारा पूतली, धर्मपाल शुक्ल, जीतू आर्य, दिनेश यादव, सुन्दर कसाना, राजकुमार कसाना समेत बड़ी संख्या में अतिथि एवं जीवनदाता व जीवनधारा ब्लड बैंक एवं राजकीय सरदार जनाना अस्पताल के स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................