हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की कलश यात्रा के साथ शुरुआत

सोडावास (मयंक जोशीला) मुंडावर उपखंड के गांव जालावास मनेठी मे स्थित बाबा जाट वाला मंदिर प्रांगण में बाबा की मूर्ति व हनुमान महाराज की मूर्ति कि कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुई। प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आचार्य मनीष शास्त्री रघुनाथपुर, महेश शास्त्री, विजय शर्मा, अभिषेक ,योगेश शास्त्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम शनिवार को प्रात 8 बजे बाबा के मंदिर प्रांगण से बाबा की मूर्ति व हनुमान महाराज की मूर्ति की नगरीय परिक्रमा एवं महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गईं। ग्राम पंचायत जालावास के सरपंच अजीत यादव, बाबा मैडा वाला मंदिर के महंत घनश्याम यति महाराज, बाबा जाट वाले कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर यादव, कमेटी के व्यवस्थापक एडवोकेट संजय शर्मा, उप सरपंच सुरेश मिश्रा, हंसराज शर्मा, गुरुदयाल यादव, देशराज यादव ,राजू शर्मा ,ईश्वर शर्मा एवम ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। बाबा का विशाल मेला एवं देसी घी का भंडारा एवम हरियाणवी कलाकार संजय पटेल एंड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 27 मई को आयोजन ग्रामीणों के तत्वाधान में किया जाएगा। बाबा के मेले में दूर दराज से भक्त शामिल होंगे।






