जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा)
कोटपूतली-बहरोड़, 9 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर देश को विकसित बनाना है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों का समन्वय के साथ काम कर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करना होगा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति इसी कड़ी का एक हिस्सा है। इस बैठक में जो कुछ भी मुद्दे उठाए गए हैं उनपर अधिकारियों को ध्यान देना होगा। यह बातें जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में कही।
जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। यह नवीन जिले कोटपूतली-बहरोड़ की पहली बैठक थी जिसमें राव राजेंद्र सिंह जी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित 23 विभागों की 64 योजनाओं की समीक्षा की गई।
मीटिंग के दौरान सांसद महोदय द्वारा प्रत्येक विभाग की योजनाओं की पीपीटी के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा पात्र सभी लाभार्थियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी विभागाधिकारियों से चल रही प्रमुख योजनाओं तथा विकास कार्यों का ब्लूप्रिंट मय नक्शा का पेन ड्राइव जिला, ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए जिससे चल रहे विकास कार्यों के बारे में प्रत्येक स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जा सके।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निजी अस्पतालों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने, बायोमेडिकल वेस्ट को नियत समय पर निस्तारित करने तथा उनके द्वारा उपयोग में लिए जा रहे मेडिकल उपकरणों की समय-समय कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए गए इसके अलावा मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिले में फॉगिंग करवाने, चिकित्सालयों में नर्सिंग कर्मियों, दवाओं एवं बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ एंटी लार्वा गतिविधियों के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
सांसद ने कहा कि नेशनल हाईवे पर पूतली कट पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर को दीपावली से पहले पूर्ण करने तथा बहरोड फ्लाईओवर को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किया इसके साथ ही उन्होंने फ्लाईओवर पर रोशनी की व्यवस्था तय समय सीमा में करने के निर्देश दिए। राव राजेंद्र सिंह ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण करने वालों को पहले जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पहले समझाइश करवाने के लिए कहा गया इसके उपरांत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास से संबंधित योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, मुंडावर विधायक ललित यादव, अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी, बड़ोद नगर पालिका चेयरमैन पूजा निमोरिया, सहित विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।