वेल्डिंग कराने गए ट्रैक्टर ट्राली को दुकान से ले जाकर बजरी भर पुलिस को बुलाया, मामला दर्ज
जहाजपुर (आज़ाद नेब) वेल्डिंग करने के लिए गए ट्रैक्टर ट्राली को दुकान से कुछ लोग ले जाकर उसमें बजरी भर कर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करवाया ट्रैक्टर मालिक ने ट्रैक्टर ट्राली ले जाने वालों के खिलाफ शक्करगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। थानाधिकारी श्रद्धा शर्मा ने बताया कि बाबूलाल मीणा द्वारा दी गई रिपोर्ट में कहा गया कि मेरा ट्रैक्टर महिंद्रा 475 Di को लेकर मेरा ड्राइवर हेमराज मीणा व रामराज मीणा ट्रॉली की वेल्डिंग कार्य हेतु बेई चौराहे पर स्थित आसाम वेल्डिंग वाले के यहां वेल्डिंग का कार्य करने गए जहां पर मेरा ट्रैक्टर ट्रॉली खाली ही खड़े थे जहां पर महेंद्र पिता लटूर मीणा निवासी नाथूण, नरसिंह पिता प्रेमराज मीना निवासी खेमा का खेड़ा, दिलकुश मीणा पिता रामदेव मीणा व उसका ड्राइवर हंसराज पिता शंकर लाल मीणा निवासी ब्रिज की डूंगरी इनके साथ दो-तीन अन्य लोग थे जो वेल्डिंग दुकान से ट्रैक्टर ट्रॉली को ले गए साथ मेरे दोनों ड्राइवरों के फोन ले गए और उनके साथ मारपीट करने लग गए जिससे वो डर से वहां से भाग गए और वहां से किसी का फोन मांग कर मुझे सूचित किया फिर मैंने पता किया तो मेरे ट्रैक्टर को वहां से ले जाकर जोगणिया होटल ले जाकर बजरी भरने की सूचना मिली जिसकी सूचना मैंने थानाधिकारी को दी।