गाजी बादशाह की दरगाह पर सालाना उर्स आगाज़, ढ़ोल तासे के साथ चढ़ी चादर
जहाजपुर (आज़ाद नेब) पहाड़ी पर स्थित सैय्यदना गाजी रह. अलेह की दरगाह पर आज चादर चढ़ने के साथ ही तीन दिवसीय उर्स आज से आगाज़ हो गया। अंजुमन गाजी विकास सोसायटी के सदर सय्यद हुसैन पठान ने बताया कि गाजी बादशाह की दरगाह पर ढ़ोल तासे व कव्वाली के साथ चादर पेश की गई। दरगाह पर चादर चढ़ने के साथ ही तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज़ हो गया है। इस उर्स का समापन 26 जून को होगा। आज बाद नमाज जौहर के पीर की चबूतरे से चादर का जुलूस रवाना होकर नीम चौक, शाही जामा मस्जिद, गोल हथाई, चमन चौराह से सदर बाजार, होते हुए तकिया मस्जिद, हरिजन बस्ती होते हुए आशापुरी मंदिर, बड़ का चौक, खोहल्ला मौहल्ला होते हुए गाजी बादशाह की दरगाह पर चादर पेश की गई। चादर पेश करने बाद फातिहा ख्वानी का एहतमाम किया गया फिर लंगर तकसीम किया गया। बाद ईशा की नमाज बाद मिलाद का जलसा मुनकित किया जाएगा। चादर के जुलूस के दौरान जगह जगहों पर जुलूस में शामिल लोगों को शर्बत, लंगर तकसीम किया गया।