खाटू नरेश फागोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, श्याम बाबा के आंगन में उडा गुलाल सतरंगी हुआ आसमान

श्याम बाबा के आंगन में उडा गुलाल सतरंगी हुआ आसमान

Mar 22, 2024 - 06:47
Mar 22, 2024 - 18:11
 0
खाटू नरेश फागोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, श्याम बाबा के आंगन में उडा गुलाल सतरंगी हुआ आसमान

वैर- भरतपुर .....श्री श्याम सखा मण्डल एवं श्याम बाबा प्रेमियों के द्वारा रामजन्म भूमि न्यास ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास महाराज के शिष्य एवं श्री वीर हनुमान आश्रम के महन्त अवधबिहारीदास महाराज तथा मन्दिर के पण्डित पुष्पेन्द्र शर्मा के सानिंध्य में कस्वा हलैना के श्री वीर हनुमान आश्रम स्थित श्री श्याम बाबा मन्दिर पर मनाए जा रहे खाटूनरेश फागोत्सव-2024 के एक रात श्याम बाबा के नाम के तहत भजन सध्यां व विशाल जागरण हुआ,जो देर रात तक चला। बाबा की जोत,हवन,महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।जिसमें गायक-गायिकाओं ने प्रस्तुतियां देकर श्रोता व भक्तों को भावविभोर कर दिया और श्रोता व भक्तों ने श्याम बाबा के भजन,बृज के रसिया और होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। आगरा,मथुरा,भरतपुर, जयपुर, दिल्ली, जीवद,रूदावल, रूपवास आदि स्थान के गायक-गायिकाओं ने प्रस्तुतियां दी। गायिका पिंकी शर्मा,पंकज कटारा,श्याम दीवाना सोहन जीवद आदि ने श्याम बाबा के आंगन में उडा गुलाल सतरंगी हुआ आसमान,होलियां में उडे गुलाल,आज बिरज में होली रे रसिया, फागुन की रुत फिर से आई, खाटू नगरी चालो, श्याम निशान उठालो,श्याम कुंड के पावन जल में, चलके डुबकी लगालो, श्याम निशान उठालो,हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा,सखी मोए बिरज ले चल कान्हा के संग होली खेल आए,मै बरसाना की छोरी मोते मत कर जोरा जोरी ,तेरी-मेरी कट्टी है जाऐगी आदि भजन सुन कर श्रोतागण झूम उठे और रंगबिरंगी गुलाल,चन्दन,इत्र व पुष्प की वर्षा की। फाग महोत्सव के समापन एवं महाआरती के बाद भक्त की होली मिलन समारोह हुआ,जिसमें महिला-पुरूष व बच्चों ने होली खेल कर देशभक्ति,मानव व वन-जीवजन्तु सेवा,वन सम्प्रदा व गौवंश सरक्षंण,स्वच्छता तथा 19 अप्रेल का मतदान करने का संकल्प लिया। श्याम सखा मण्डल के सेवकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में कस्वा हलैना, भुसावर, बेरी, छौंकरवाडा कलां, हन्तरा, लखनपुर, अरोदा, सरसैना, भरतपुर, नदबई, खेरलीगंज, महवा, हतीजर, वैर ,बयाना, बांदीकुई, न्यामदपुर, मथुरा, आगरा, खेडीदेवीसिंह ललिता मूडिया, उच्चैन, नगर, कुम्हेर आदि स्थानों के श्याम सखा मण्डल के पदाधिकारी व सेवक शामिल हुए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow