नई ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू होते ही बयाना के पीपर्रा गांव के लोगों ने अपनी मांग उठाई
बयाना (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) निर्वाचन आयोग द्वारा नई ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू होते ही बयाना के पीपर्रा गांव के लोगों ने अपनी मांग उठाई है। बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम दीपक मित्तल को ज्ञापन सौंपा। वर्तमान में खानखेड़ा ग्राम पंचायत में शामिल पीपर्रा एक प्राचीन राजस्व ग्राम है। ग्रामीणों की मांग है कि पीपर्रा (जनसंख्या 1800), श्यामपुरा (जनसंख्या 1700) और रारौदा (जनसंख्या 1500) को मिलाकर नई ग्राम पंचायत बनाई जाए। तीनों गांव एक-दूसरे से मात्र 1-1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। क्षेत्र में हाल ही में 30 करोड़ रुपये की लागत से देवनारायण राजकीय उच्च माध्यमिक आवासीय विद्यालय बना है। नई पंचायत के लिए करीब 200 बीघा सरकारी भूमि उपलब्ध है, जहां सरकारी भवन बनाए जा सकते हैं। इन तीनों गांवों के अंतर्गत नगला भांड, नगला हरसुख, नगला कटारिया, नगला भुसावरी, मूडन नगला, गिरधरपुरा, कन्हैया का बेड़ा और मलखान का बेड़ा सहित 15 छोटे गांव आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नई पंचायत बनने से क्षेत्र का विकास तेज होगा और लगभग 5000 की आबादी को पंचायत संबंधी कार्यों में सुविधा मिलेगी। तीनों गांवों के निवासी इस प्रस्ताव पर एकमत हैं।