बेजुबान पक्षियों के लिए किशोरपुरा में बांधे परिंडे

उदयपुरवाटी / चंवरा (सुमेर सिंह राव)
किशोरपुरा गांव के शेरगढ़ एवं मंगलगढ़ हवेली निवास के सामने शुक्रवार को परिंडे बांधो अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए कई परिंडे लगाए गए । गौरतलब है कि प्रतिवर्ष गर्मी के शुरू होते ही गांव के सेवाभावी लोग गांव के छांयादार वृक्षों पर परिंडे बांधते हैं । इस अवसर पर आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा,नत्थू सिंह शेखावत,शक्ति सिंह शेखावत देवेंद्र सिंह शेखावत, शकील मोहम्मद,देवसेना के जिला अध्यक्ष राजेश खटाणा किशोरपुरा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।






