गणेश मंदिर में कलश यात्रा पर बरसाए फूल, संत श्री का किया स्वागत
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती लोहार्गल मार्ग पर बने गणेश मंदिर में आज मां गोरा के 51 वें निवार्ण दिवस के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया गया।इस मौके पर लोहार्गल से गोल्याना मंदिर तक निकाली गई कलश यात्रा के गणेश मंदिर पहुंचने पर समिति के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा की गई तथा मंदिर परिसर में बने विश्राम गृह में धर्म प्रेमियों द्वारा कलश यात्रा में आए सभ्रांत जनों के लिए नींबू पानी, शर्बत और केले वितरण किए गए। जानकारी देते हुए समिति के संरक्षक डॉ.राजेंद्र कुमावत ने बताया की हर साल यह कलश यात्रा शिव गोरा मंदिर ट्रस्ट द्वारा निकाली जाती है और गोल्याणा पहुंचने पर प्रसाद व भोजन व्यवस्था भी होती रही है।आपको बता देवे इस बार प्रधान कलश यजमान मंजू देवी धर्मपत्नी प्रमोद कुमार देवतवाल रहे।
इस अवसर पर प्रगतिशील कुमावत समिति के अध्यक्ष राम निवास कुमावत, सचिव अमोलक पारमूवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र घोडेला व शिव गोरा ट्रस्ट के महामंत्री रामस्वरूप जलंधरा ने राष्ट्रीय संत व प्रचारक गोपाल कृष्ण महाराज (नावां वाले) व यजमान दंपति का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान शिव भगवान किरोड़ीवाल, प्रहलाद राय, मूलचंद बिवाल,सीताराम घोडेला, श्रवण कुमार देवतवाल, शेखर चंद मरेठिया, रामुतार पारमूवाल, भरत कुमावत सहित कई जने उपस्थित रहे।