उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गांवो में चल रही पेयजल समस्या को शीघ्र दूर करने की मांग
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
जल संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित पिछले 2 माह से उदयपुरवाटी में पेयजल संकट को लेकर 800 करोड रूपए की कुम्भा राम लिफ्ट योजना+यमुना नहर समझौता को लागू करने के लिए 4 अप्रैल को लिए गए प्रस्तावनुशार मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र भेजकर उदयपुरवाटी में उक्त योजनाओं को मुर्तरूप नहीं दिया जाए तब तक गम्भीर किल्लत वाले गांवों के लिए विशेष बजट पैकेज की मांग जारी की है ।
संघर्ष समिति अध्यक्ष नथू राम ने बताया कि बैंसला वाली जोहड़ी चौफुल्या चंवरा में बनी बड़ी टंकी से यहां स्थित 4 ट्यूबवेलो को टंकी से जोड़ दिया जावें तो चौफुल्या व आसपास के ढाणियों की बहुत बड़ी समस्या का निदान हो सकता है।
संयोजक के के सैनी ने बताया कि 2माह से लगातार चल रहे धरने, विरोध प्रदर्शन से पता चला है कि पहाडी क्षेत्र के अधिक्तर गांवों में कहीं टंकी जर्जर है,तो कहीं पाईप लाईन जर्जर हो चुकी है, बहुत जगह बोरिंग वेल खराब है, के ई जगह नयी बोरवेल बनाने की मांग उठी है, उदयपुरवाटी जलदाय विभाग से मांग की है कि गांवों में ऐसे जगहों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाकर , अत्यधिक गर्मी को देखते हुए गम्भीर हालात उत्पन्न होने से पूर्व समाधान करने की पुरज़ोर मांग की है। अन्यथा लोग रोड़ आने को मजबूरन हो रहें हैं।