डाक मतपत्रों के लिए सुविधा केन्द्रों का संचालन

Apr 15, 2024 - 19:23
Apr 15, 2024 - 20:16
 0
डाक मतपत्रों के लिए सुविधा केन्द्रों का संचालन

डाक मतपत्रों एवं ईडीसी के माध्यम से प्रथम चरण में 17 अपै्रल तक कर सकेंगे मतदान:द्वितीय चरण 21 से 25 अप्रैल तक

भरतपुर, 15 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत मतदान ड्यूटी में लगे डाक मतपत्र द्वारा मतदान करने वाले कार्मिकों के लिए सुविधा केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार मीना ने बताया कि डाक मतपत्र के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में 14 से 17 अप्रैल तक द्वितीय चरण के लिए 21 से 25 अप्रैल तक सुविधा केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल से पूर्व सुविधा केन्द्रों पर ईडीसी वितरण एवं डाक मतपत्रों से वोटिंग की जायेगी वहीं द्वितीय चरण में केवल पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया जायेगा। पुलिस लाइन भरतपुर में पूर्वानुसार संचालित आरएसी, जीआरपी एवं पुलिस कार्मिकों के लिए 2 अलग-अलग सुविधा केन्द्रों का संचालन 15 से 16 अप्रैल एवं 21 से 22 अपै्रल को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एमएसजे कॉलेज ग्राउण्ड पर 18 अप्रैल को पूर्व निर्धारित सुविधा केन्द्र कार्यरत रहेगा।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow