बहुचर्चित कृपाल जघीना हत्याकांड मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और मथुरा गेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बहुचर्चित कृपाल जघीना हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) लालचंद कायल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के बाद से फरार 25,000/- रूपये के इनामी बदमाश बंशीधर उर्फ बंशी पहलवान पुत्र साहबसिंह निवासी नूरपुर थाना चिकसाना हाल किशोरी व्यामाशाला के पास सूरजमल नगर थाना मथुरागेट, लोकेन्द्र उर्फ लक्की पुत्र हम्बीर सिंह निवासी तुहिया थाना उधोगनगर हाल रूंधिया नगर थाना कोतवाली जिला भरतपुर व भरत चौधरी उर्फ भोला पुत्र गोवर्धनसिंह चौधरी निवासी हरजी का वास थाना इगलास जिला अलीगढ़ यूपी हाल विजय नगर सारस चौराहा थाना मथुरागेट जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि 4 सितंबर 2022 को रात करीब 11 बजे अपनी क्रेटा गाडी में सक्रिट हाउस से रेलवे स्टेशन बजरिया स्थित अपने घर लौट रहे कृपालसिंह पुत्र रामभरोसी सिंह की कुलदीप ज़घीना गैंग के बदमाशों ने हत्या की थी।
बाइक और कार में सवार होकर आए बदमाशों ने कृपाल की क्रेटा गाड़ी को जघीना गेट के सामने रोककर गाडी के दोनो साइडो से ताबड़तोड़ फायरिंग कर कृपाल को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद कृपाल के भाई सत्यवीर सिंह पुत्र रामभरोसी जाति जाट उम्र 40 साल निवासी तीन थोक जघीना ने कुलदीप पुत्र कुंवरजीत, कुंवरजीत पुत्र बलराम, विजयपाल उर्फ भूरा पुत्र वीरो, हरपाल पुत्र वीरो, प्रभाव उर्फ भोला पुत्र महावीर, शेरसिंह उर्फ भोला पुत्र सतीश, मौना पुत्र केशव सैथरा, सुधांशु गौड पुत्र अजय, कौशल हन्तरा, योगराज उर्फ टिंकू चाहर व 8-10 अन्य व्यक्ति के खिलाफ कृपाल जघीना की पूर्व नियोजित षडयन्त्र के तहत हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। उक्त हत्याकाण्ड में घटना के समय से ही फरार चलने के बाद एसपी द्वारा आरोपी बंशीधर उर्फ बंशी पहलवान पर दिनांक 23.07.2024 को 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में मथुरा गेट थानाधिकारी करनसिंह राठौड़, मुकेश कुमार डीएसटी प्रभारी, बाबूलाल स०उ०नि०, ताराचन्द हैड० कानि०, बृजराज कानि०, जगदीश कानि०, गिरधारी लाल कानि०, मधुसूदन कानि०, हरविन्द्र कानि० (विशेष भूमिका), रतेश कानि० (विशेष भूमिका), जयदेव कानि०, लक्ष्मन सिंह कानि०, दशरथ कानि० (विशेष भूमिका) और कुवरपाल कानि० (विशेष भूमिका) शामिल रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय