धरती की सेहत बचाने, जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने तथा मानव सुधार के लिए पर्यावरण सेवक चला रहे मुहिम

सेवक समारोह में मेहमानों को तांबे के लोटों से जलपान कराकर नशा नहीं करने का दिलाते हैं संकल्प

May 2, 2024 - 17:14
 0
धरती की सेहत बचाने, जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने तथा मानव सुधार के लिए पर्यावरण सेवक चला रहे मुहिम

धोरीमन्ना (भीलवाड़ा/ राजकुमार गोयल) धरती की सेहत बचाने व जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने व मानव सुधार के लिए बहुआयामी मुहिम चला रहे हैं कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के पर्यावरण सेवक। 

टीम के सह-प्रभारी स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि खीचङो की ढाणी में 2 मई को रामकिशन खिचङ के घर आयोजित समारोह में नशे की मनुहार नहीं करने व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शर्त पर राष्ट्रीय प्रभारी अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के निर्देशन में प्रभारी किशनाराम बांगङवा, सह-प्रभारी जगदीश प्रसाद विश्नोई, बुधाराम कावां,श्रीराम ढाका, कमलेश खिचङ, गुमानाराम साऊ आदि कोशिश पर्यावरण सेवक टीम द्वारा भव्य पर्यावरण संरक्षण प्रर्दशनी लगाकर मेहमानों को तांबे के लोटों से जलपान करवाया तथा सम्पूर्ण समारोह को जूठन मुक्त रखा। मेहमानों को कपङे की थैली व पेङ भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा लोगों को बालविवाह रोकने व समाज में शिक्षा पूर्ण करने के बाद सामूहिक विवाह आयोजित करने की अपील की व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर विशेष फोकस कर लोगों के हाथ में तांबे का कलश रखकर बालविवाह नहीं करवाने का संकल्प व शपथ दिलवाई।इस अवसर पर नेङीनाडी सरपंच हरिश तेतरवाल,भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयकिशन भादू, पंचायत समिति सदस्य विरेन्द्र बोला, नेङीनाडी पूर्व सरपंच जगदीश ढाका सहित अनेक प्रबुद्धजनों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति  रही तथा ग्रामीणों ने पर्यावरण टीम की विशेष सराहना की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................