राजमिस्त्री यूनियन ने लगाया उपेक्षा का आरोप, सौंपा ज्ञापन
खैरथल (हीरालाल भूरानी )अलवर जिला राज मिस्त्री मजदूर यूनियन एटक की शाखा खैरथल ने बुधवार को हरसोली रोड स्थित अंबेडकर भवन में मजदूर एकता दिवस मनाया। वहीं शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष धीरूभाई ने मजदूरों को संगठित रहने की अपील करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है। उन्होंने बताया कि सन् 2017 के बाद से मजदूरों को केंद्र व राज्य सरकार से मिलने वाले लाभ से वंचित रखा जा रहा है। दुर्घटना के क्लेम आज तक पास नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रम विभाग में अधिकारियों की शह पर दलाल प्रथा खुले आम चल रही है। दलाल गरीब मजदूरों के हक पर डाका मार रहे हैं, क्लेम पास कराने की एवज में पीड़ितों के पास फोन कर दस हजार रुपए देने की मांग की जाती है।
सभा की अध्यक्षता कामरेड लीला राम बाल्याण ने की। इस मौके पर मजदूर यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए पीड़ित मजदूरों की हितों की रक्षा करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि गरीब श्रमिकों को सुशक्ति योजना, मृत्यु क्लेम योजना, छात्रवृत्ति योजना,प्रसुति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने गरीब मजदूरों की लंबित पड़ी फाइलों का तुरंत निपटारा किया जाए। अन्यथा आचार संहिता समाप्ति के बाद मजदूर यूनियन की ओर से प्रदेश में सड़क व रेल यातायात जाम किया जाएगा। इस मौके पर खैरथल इकाई अध्यक्ष गोपीराम मिस्त्री, पूर्व अध्यक्ष बुद्धसिंह, रामचन्द्र कामरेड, प्रमोद कुमार, रूप चंद, श्रीचंद, रामदयाल, भगवान दास, प्रेम चंद, देवी सिंह, प्रभाती लाल, होशियार, मदनलाल, दारा सिंह आदि मौजूद थे।