किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मुश्तैदी के साथ आपसी समन्वय रखें- जिला कलेक्टर
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित
कोटपूतली बहरोड, 18 जून। जिला कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को पावटा पंचायत समिति सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि जिले के भौतिक स्वरूप एवं उपलब्ध संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुए आपदा से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मुश्तैदी के साथ सभी विभाग आपसी समन्वय बनाए रखें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन के संबंध में अपने विभाग की बैठक आयोजित कर पूर्व कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर सूचना तुरन्त भिजवाएं।
उन्होंने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारियों, नगर परिषद, पंचायती राज विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, पीडब्ल्यूडी, नगरीय निकायों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं उन्होंने आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को जिले के डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान के अनुरूप तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के आदेश दिए। उन्होंने एसडीआरएफ की टीमों को भी हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, सिविल डिफेन्स विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में निचले इलाकों में जल भराव के स्थानों को चिन्हित करे व आपात स्थिति से निपटने के लिए संबंधित राहत बचाव टीमों को जरूरी संसाधनों के साथ तैयार रखें। साथ ही निचले क्षेत्रों में भरे पानी को निकालने के लिए पम्प सेटों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिया कि जीवन रक्षक दवाओं व अन्य महत्वपूर्ण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जरूरी संसाधनों की जांच की जाए व परिवहन विभाग को वाहनों की व्यवस्था रखने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, सहायक जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर सहित प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।