अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़, 18 जून। 21 जून को मनाये जाने वाले 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, को लेकर आयुर्वेद विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयुर्वेद विभाग की हुई बैठक में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली में सुबह 6 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि योग दिवस में सबकी भागीदारी आवश्यक है और आमजन को भी यह संदेश पहुंचाया जाए कि योग से हमारा शरीर स्वस्थ और निरोग रखा जा सकता है, तभी हम देश के निर्माण और विकास में अपना योगदान दे सकते हैं
जिला कलेक्टर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों के साथ योग दिवस की तैयारी को लेकर बैठक में योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में कहा कि योग दिवस में अधिक से अधिक लोगों को शामिल किया जाये। उन्होंने कहा की योग दिवस पर सभी विभागों के कर्मियों के अलावा सामाजिक और नागरिक संगठनों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, सीएमएचओ आशीष सिंह शेखावत जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सतपाल यादव सहित विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।