बाप ने बेटे को गोली मारी ,स्कूटी पर बैठाकर बहन हॉस्पिटल लेकर भागी
बहरोड़ ,राजस्थान
होटल व्यवसायी ने घर में अपने जवान बेटे को गोली मार दी। लहूलुहान हालत में वह घर में से भागकर बाहर आया। फायरिंग की आवाज सुनकर बहन भी भागी-भागी आई। भाई को घायल देखकर उसके होश उड़ गए। फौरन उसने स्कूटी निकाली और उसे हॉस्पिटल लेकर भागी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। मामला बहरोड़ इलाके के गांव कल्याणपुरा का है।
डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया- गांव कल्याणपुरा निवासी दुष्यंत यादव (22) पुत्र अजीत सिंह के दाएं पैर की एड़ी में गोली लगी है। दुष्यंत जयपुर में रहकर वकालत की पढ़ाई कर रहा है। मंगलवार देर रात करीब एक बजे गांव में अपने घर आया था। आज सुबह करीब पौने छह बजे एड़ी में गोली लगने पर दौड़ता हुआ घर से बाहर की तरफ भागा था। घटना के समय घर में दुष्यंत, उसके पिता अजीत सिंह, बहन प्रिया और मां थे।
मां का पक्ष लेने से नाराज था पिता थाना अधिकारी महेश तिवाड़ी ने बताया- शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक के माता-पिता के बीच मंगलवार रात को झगड़ा हुआ था। जब बेटा देर रात जयपुर से घर पहुंचा तो उसने मां का पक्ष लिया था। इससे नाराज पिता ने बेटे पर फायरिंग कर दी।
दुष्यंत की बहन प्रिया के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे। भाई के पैर को कपड़े से बांधकर बहन स्कूटी पर बैठाकर बहरोड़ के निजी हॉस्पिटल लेकर गई। एक्स-रे करने पर पैर में गोली फंसने की बात सामने आई। जिसकी सर्जरी कर निकाल दी गई हैं ।
- अनिल गुप्ता