खेड़ली में बैक मे हस्ताक्षर नहीं मिलने हवाला देकर घर से रिटायर्ड शिक्षक से दो लाख बीस हजार रुपए की ठंगी,घटना सीसीटीवी में कैद
अलवर ,राजस्थान
अलवर जिले के खेड़ली निवासी रिटायर्ड शिक्षक का बैंक से पैसे निकालने के बाद एक ठग पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंच गया जहां से हस्ताक्षर नहीं मिलने का हवाला देकर पीड़ित को बैंक बुलाने के कहकर बाइक पर बैठ कर ले गया और रास्ते में छोड़ वापस पीड़ित के घर जाकर निकलवाई रकम का थैला लेकर पर हो गया वही पीड़ित को आरोपी ठग अपनी बाइक पर ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई
वहीं कस्बा निवासी रिटायर्ड शिक्षक बालकिशन गुप्ता मंगलवार को सुबह कस्बे के बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से एक लाख जिसके बाद केनरा बैंक से 20 हजार और पोस्ट ऑफिस से एक लाख निकलवा कर अपने घर आ गया पीड़ित द्वारा निकलवाई गई रकम बैंक पासबुक चश्मा वगैरा एक बैग में रखे हुए थे इसके तुरंत बाद अज्ञात व्यक्ति उनके घर नर्सिंग कॉलोनी आया और बोला कि ग्रामीण बैंक में आपके हस्ताक्षर नहीं मिल रहे हैं आपको बुलाया गया है जिस पर पीड़ित दोपहर करीब 12:00 बजे उसकी बाइक पर बैठकर चल दिया इसी दौरान रास्ते में ठगने एक अन्य महिला के भी बैंक में हस्ताक्षर नहीं मिलने पर उसे घर से लेकर आने का हवाला देकर उन्हें बैंक से थोड़ी दूरी रास्ते पर उतार दिया और पीडित जब बैंक पहुंचा तो बैंक में बताया कि इस तरह का कोई आदमी हमें नहीं भेजा है तुम्हारे साथ किसी ने फ्रॉड किया होगा जिसके बाद पीड़ित घर पहुंचा तो उनकी पत्नी ने बताया कि जो व्यक्ति जहां आपको लेने आया था उसने आकर कहा कि अभी जो थैला आपको देकर गए थे उसे बैंक में आपके पति मांग रहे हैं जिस पर उसे पूरी रकम का थैला दे दिया मामले में पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट पेश की है पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है
- अनिल गुप्ता