विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान---सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार
सिरोही ( रमेश सुथार) विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ गुरूवार को स्वास्थ्य भवन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने हरी झण्डी देकर रवाना किया।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस पर स्लोगन दिया गया है- “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान।।’’ विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 से 24 जुलाई 2024 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन चिकित्सा संस्थान पर किया रहा है। 11 जुलाई से 24 जुलाई, 2024 तक सेवा प्रदान पखवाडा मनाया जाएगा, इस पखवाडे में जनसंख्या स्थिरिता पखवाड़ा का आयोजन होगा, जिसमें दम्पति सम्पर्क पखवाड़े में परिवार कल्याण साधन के बारे में प्रेरित किये गये दम्पति को सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की लक्षित दंपतियों को जागरुक कर अनचाहे गर्भ से बचने में मदद के लिए पखवाड़े प्रथम चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक दो बच्चे वाले परिवारों से संपर्क कर चयन किया गया। उन दंपतियों में जागरूकता लाने के लिए परिवार नियोजन के महत्व के बारे में समझाते हुए संवेदीकरण पर ध्यान पर जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. एस.एस. भाटी, डॉ. नरेश कुमार, जिला लेखा प्रबंधक सतवीर सिंह, यूपीएम मान सिंह, डीएसी सीआर लोहार, डीएनओ ओम प्रकाश वर्मा, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक देवकिशन छंगाणी, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।