कांग्रेस ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया, बाबा साहेब अंबेडकर का किया अपमान– मंत्री ओटाराम देवासी
बाबा साहब के आदेशों के पथ पर मोदी सरकार अनवरत गतिशील – सांसद लुंबाराम चौधरी
सिरोही (रमेश सुथार) संविधान गौरव अभियान के तहत भाजपा ने जिला कार्यशाला वैद्यनाथ महादेव मंदिर में आयोजित हुई।कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व बाबा साहब डॉ भीमराव जी आंबेडकर व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता व दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.
आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने संबोधित करते हुए कहा कि 75 साल की इस यात्रा में 65 साल कांग्रेस के नेताओं ने इस देश पर राज किया, लेकिन यहां आज मैं एक बात बताना चाहता हूं कि बाबा साहेब अंबेडकर की ओर से बनाए गए संविधान के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ किया.भीमराव अंबेडकर जी ने जीवन पर्यन्त देश के अन्दर फैली कुरूतियों का जमकर विरोध किया और उन्हें दूर करने की कोशिश की। आज कांग्रेस सहित विपक्षियों द्वारा समाज को बांटने का असफल प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विदेश में कानून की पढ़ाई करने के उपरांत उन्होंने अपना अमूल्य जीवन समय देश के निर्माण में लगाया गया। देश के संविधान निर्माण से ही सभी को समान अधिकार कैसे प्राप्त हो बाबा साहेब के आदर्शों को कैसे समाज अनवरत याद रखे। इसको लेकर प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके जन्म तीर्थ, शिक्षा तीर्थ, दीक्षा तीर्थ, परिनिर्वाण तीर्थ व चैत्य तीर्थ को पंच तीर्थ के रूप में देश व विदेश में विकसित किया। आज समाज के पिछड़ों के साथ ही अनुसूचित समाज व अनुसूचित जनजाति समाज के उत्थान को लेकर देश व प्रदेश की सरकारों द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए की बाबा साहब के आदेशों के पथ पर मोदी सरकार अनवरत गतिशील है। देश के बहुजनों के आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले अंबेडकर जी के विरासत को मोदी सरकार आगे बढ़ाते हुए सभी सपनों को साकार कर रही है। डॉक्टर साहब के जन्म स्थान से लेकर कर्म स्थान की सभी धरोहर को प्रति स्थापित करने के कार्य कर रही है एवं उनके बताए गए आदेशों का अनुसरण करते हुए समाज के पिछड़े वर्गों को आगे लाने का निरंतर प्रयास कर रही है,चाहे बाबा साहेब की जन्मभूमि महू हो, शिक्षा भूमि लंदन हो, दीक्षा भूमि नागपुर हो, चैत्य भूमि मुंबई हो या फिर दिल्ली... जहां उन्होंने अपना अंतिम समय व्यतीत किया था, उन स्थानों को तीर्थ स्थान बनाने का काम भी पीएम मोदी ने किया है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया. कांग्रेस ने बाबा साहेब को चुनाव तक हरवाने का काम किया और उन्हें भारत रत्न देना भी उचित नहीं समझा, बाबा साहेब को भारत रत्न तब मिला, जब केंद्र में बीजेपी समर्थित सरकार बनी.आवास से लेकर मुक्त राशन तक बहुजनों के हित में मोदी सरकार निरंतर योजना का क्रियान्वयन कर रही है।
जिला महामंत्री एवं अभियान के जिला संयोजक योगेंद्र गोयल ने कहा कि संविधान की 75 वर्ष पूरे होने के चलते पूरे देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी के तहत सिरोही में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी के योगदान के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। संविधान के प्रति जो काम पिछले 10 सालों में करके केंद्र की सरकार ने संविधान का गौरव बढ़ाया है। उसके बारे में भी जागरूक किया जाएगा।बाबा साब को मृत्यु के बाद दिल्ली में जगह नहीं देने पर अंतिम संस्कार करने के लिए मुंबई ले जाना पड़ा ऐसा कांग्रेस ने घिनौना पाप किया है।
जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित,जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत,दीपाराम पुरोहित,प्रधान हसमुख मेघवाल ने भीमराव अंबेडकर जी को किस कुत्सित मानसिकता से तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रथम व द्वितीय लोकसभा चुनावों रोका गया वह किसी से आज छिपा नहीं है। उनके समरसता के प्रयासों को कैसे कुचला गया विषय पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला। मंच संचालन समिति अभियान के सदस्य नारायण देवासी ने किया।
इस अवसर पर भंवरलाल मेघवाल, अमराराम प्रजापत, ताराराम माली, रामलाल मेघवाल, प्रवीण राठौर, निंबाराम देवासी, लक्ष्मी नारायण सहित वक्ताओं ने संविधान शिल्पकार बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा संविधान बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि किस प्रकार से कांग्रेस की सरकार बाबा साहब को देश के राजनीति के भूमिका निभाने से रोकने का प्रयास करती रही. वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उनके सम्मान में संविधान के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ,मोर्चा के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।