भू-जल प्रबंधन विकास को लेकर आयोजित हुई दो-दिवसीय कार्यशाला
सकट ग्राम पंचायत में अटल भूजल योजना के अंतर्गत दो दिवसीय भूजल प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस संस्था टीम के ट्रेनर सागर मोरे, दिनेश, नरेंद्र पांडे एवं पीपुल्स एजुकेशन एवं डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन संस्था के कृष्णा शर्मा , गीताराम के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया।दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान ग्राम पंचायत सकट नाथलवाड़ा,बीधोता एवं राजपुर बड़ा के सीआरपीवीडब्ल्यूएससी, मेंबर स्वयं सहायता समूह सदस्य की महिला लीडर, सरपंच, वार्ड पंचों को प्रशिक्षण के दौरान प्रकृति का एक दूसरे से संबंध को बताने हेतु खेल खेल में सभी की सहभागिता से गिरते भू जल स्तर की जानकारी देने के साथ ही ग्राम पंचायत का जल स्वास्थ्य चार्ट, तीन पीढियों द्वारा किया जा रहा पानी का दोहन सम्बंधित खेल, अटल भू जल योजना के अंतर्गत बने अपने गाँव का जल बजट एवं जल सुरक्षा योजना के संबंध मे विस्तार समझ एवं प्रस्तुतिकरण हुआ एवं साथ ही जल बजट एवं कार्ययोजना पर आधारित कार्यक्रम प्रदर्शन किया गया जिसमें बताया गया कि गांव में पानी की किल्लत थीं एवं समुदाय के सहभागी एवं प्रयास से गांव में पानी उपलब्ध होने लगा और लोगों को आजीविका के साधन भी उपलब्ध होने लगे खेती अच्छी भी होने लगी। प्रतिभागियों के द्वारा हमारे सपनों के गाँव की कल्पना का चित्रण चार्ट पर बनाकर समूहों के द्वारा बताया गया की अटल भू जल में हम अपने गाँव को जल युक्त बनायेंगे साथ ही अंत में एक लीडर के भांति अपने गाँव का जल बजट एवं जल सुरक्षा योजना के संबंध मे सभी प्रतिभागियों ने स्वयं में क्या बदलाव करेंगे एवं गाँव स्तर पर क्या कार्य करेंगे इन बिंदुओं पर योजना साँझा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी, ग्राम विकास अधिकारी ललित मीना, शैलेन्द्र शर्मा, विशाल सिंह, रामखिलाड़ी बैरवा, लक्ष्मी गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट l