मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि पर इल्मस की स्वरांजली सावन की हल्की हल्की बौछारों में रफ़ी के मौसम पर गाए 44 गीतों की धूम रही

Jul 31, 2024 - 17:51
 0
मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि पर इल्मस की स्वरांजली सावन की हल्की हल्की बौछारों  में रफ़ी के मौसम पर गाए 44 गीतों की धूम रही

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी ने मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि  पर मौसम पर गाए गीत गाकर स्वरांजली दी। सावन की हल्की हल्की बौछारों  में  पुष्कर हिल व्यू रिसोर्ट  में 44 गायकों ने एक से बढ़कर एक नग्में सुनाए । अजमेर , पुष्कर , नागौर से डॉक्टरों और अफसरों ने सावन उत्सव में स्विमिंग पूल, हाऊसी, झूलों और गानों में नृत्य और तालियां बजाकर भरपूर आनंद लिया ।

डॉ लाल थदानी संस्था संरक्षण व संस्थापक ने तुम जो मिल गए हो, रश्मि मिश्रा सांस्कृतिक सचिव व कुंज बिहारी लाल महासचिव ने बदरा छाए गीत गाकर , रितु मोतीरामानी और कमल शर्मा जी के अजहूं न आए बालमा सावन बीता जाए गानों में वास्तव में गरजते बरसते बादलों को आमंत्रण दिया । इसके बाद नीरज मिश्रा व ऊषा मितल ने मेघा रे मेघा रे, लता लख्यानी - बरसात में हम से मिले तुम पर सभी को झूमाया व गीत को भरपूर सराहा भी गया। 

डॉ दीपा थदानी ने चौदवी का चांद हो,  मंजू चैनानी ने कमल शर्मा के साथ दिल तेरा दीवाना और लक्ष्मण चैनानी  - हाय रे हाय नींद, गोपेन्द्र पाल सिंह व मीना कंजानी - यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो और दीवाना हुआ बादल, अशोक दरयानी - ओ मांझी चल और डॉ सुषमा शर्मा - जिंदगी भर नहीं भूलेगी गीत गाकर समा बांधा ।नागौर से डॉ शब्बीर - आज मौसम बडा बेइमान है, बोल इंडिया के चहेते गायक व शिक्षक भरत सिंह ने मेरे महबूब तुझे, डॉ रणवीर चौधरी -  आज की रात मेरे और  सुनाकर शराफत - ये दुनिया ये महफिल और कई कलाकारों की आवाज को बखूबी निभाकर सबका दिल जीत लिया । 
पूजा तंवर लक्ष्मण चैनानी का वादा करले साजना और कुंज बिहारी जी के साथ मेरे सोना रे सोना ने सुरीली आवाज का परिचय दिया । वंदना व नीरज मिश्रा ने जरा पर्दा हटा दो,  दीपक भार्गव आने से उसके आए बहार,चंदन भाटी - तू इस तरह से, शिव शंकर - दिल कहे रूक जा,  संजय चांवरिया-खुदा भी आसमां से नवल किशोर भाभडा - दिन ढल जाए, रविंद्र माथुर - जुल्फों को हटा दो, अनिल जैन ने मधुर स्वर में पुकारता चला, प्रहलाद - वादियाँ मेरा दामन की सबकी तालियां बटोरी ।
 सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया, गाकर सभा में चार चांद लगा दिए । मेहमानों में हेमचंद्र गहलोत ने मेरी उमर के नौजवानों और वर्षा निहलानी ने लंबी जुदाई मेंरी याद न आई सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया । 
इस अवसर पर डिप्टी एसपी लोकेश त्रिपाठी, मंजू टेकचंदानी , मुकेश राठौड़, संजय शर्मा, कमल कुमार,
अमर ममता थदानी, सुनील लुल्ला , दीपक लुल्ला और मरहूम हनीफ मोहम्मद के दोनों साहिबजादे फरहान और फैजान, मुकेश लता शर्मा ऋषि नीरू शर्मा सुनील शर्मा लक्ष्मी धाग्या अनीता वर्मा भी उपस्थित थे । सम्पूर्ण व्यवस्था महासचिव कुंज बिहारी लाल की देख रेख में हुई जिनमें रश्मि मिश्रा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण चैनानी, गोपेनदर सिंह व नीरज मिश्रा का सहयोग रहा। खूबसूरत संचालन लता लख्यानी व डॉ लाल थदानी ने किया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................