11 Kv लाईन का तार टूटकर घास लेकर जा रहे युवको पर गिरा और गंभीर रूप से हुए घायल
ग्रामीण लोगो द्वारा एक की हालत बहुत ही बताई जा रही है, दोनो ही जयपुर एसएमएस मे भर्ती बताये जा रहे है
रैणी (अलवर) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र व रैणी थाना अन्तर्गत जामडोली गांव में हाई वोल्टेज 11 Kv लाईन का तार टूटकर मंगलवार को बाइक सवार 2 युवकों पर आ गिरा जिसमे दोनो ही गंभीर रूप से झुलसे तो युवको को रैणी अस्पताल लेकर गये तो वहा से हालत गंभीर होने के कारण अलवर रैफर किया गया।
रामसिंह मीना, रूपनारायण सहित अन्य कई ग्रामीणो के द्वारा मिडिया को बताया गया कि गांव जामडोली निवासी दिलकुश योगी व उसका चचेरा भाई अंकित योगी बाइक पर पशु चारा लेकर घर आ रहे थे तो रास्ते में अम्बेडकर सर्किल के पास हाई वोल्टेज 11 Kv बिजली लाईन का तार टूट कर अंकित पर आकर गिरा। कंरट से बाइक सवार अंकित व दिलकुश बुरी तरह झुलस गए जिन्हें परिजन व ग्रामीण रैणी अस्पताल लाए।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनो की हालत गंभीर रूप से घायल होने के कारण अंकित योगी व दिलखुश को अलवर जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया और ग्रामीण लोगो के द्वारा बताया जा रहा है कि अलवर से भी अब जयपुर रैफर कर दिए है और अंकित योगी की तो हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है।
इधर इस सम्बन्ध मे रैणी बिजली विभाग के जेईएन राजेश सैनी से मिडिया ने उक्त घटना की जानकारी चाही तो जेईएन सैनी ने मिडिया को बताया कि मंगलवार शाम साढे छ बजे के करीब की घटना है कि जामडोली मे बर्ड फ्लाई की वजह से डिस्क टूट गई और तार सहित डिस्क नीचे गिर गई और उसी समय अंकित योगी व दिलखुश योगी घास लेकर घर आ रहे थे तो वे दोनो टूटे हुए तार के करेन्ट की चपेट मे आकर घायल हो गए है|