पर्यावरण प्रेमियों के साथ पुलिस अधीक्षक ने लगाए पौधे
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चलाएं जा रहे अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' में शहर के लाला जयनारायण पांची देवी स्मृति उद्यान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवलकिशोर झालानी के सामाजिक कार्यों के तहत इस अभियान में जिला अधिकारियों के साथ आमजन ने सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक डाटा, उपसभापति वरूण डाटा रहे तथा अध्यक्षता सतीश रामहेत यादव ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि "मनुष्य के जीवन में दो चीज़ें बहुत महत्वपूर्ण है एक अपनी मां और दुसरी धरती मां"। जैसे अपने माता पिता की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है उसी प्रकार धरती माता की सेवा भी कर्तव्य है। वहीं कार्यक्रम के संयोजक नवलकिशोर झालानी ने भी प्रकृति का महत्व समझाते हुए कहा कि "जिस प्रकार मां-बाप बच्चों को पालते हैं उसी प्रकार वृक्ष भी मनुष्य का पालन करते हैं, इसलिए प्रत्येक मनुष्य को प्रकृति के पालन व संरक्षण में आगे आना चाहिए इस वृक्षारोपण समारोह में पौधरोपण के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधो एवं प्रकृति के पालन पोषण एवं संरक्षण की उपस्थित सभी लोगों को शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में शिवचरण गुप्ता, लॉयन सुभाष गोयल, पार्षद मोहनलाल पोपटानी, पार्षद विनोद वलेचा, किसान नेता टिल्लू शर्मा, पार्षद महादेव सैनी, पार्षद महेंद्रपाल सिंह, पार्षद सचिन नटराज, ओमप्रकाश मांधू, व्यापार सेवा संघ के कृष्ण गोपाल गुप्ता, प्रहलाद गोयल, सुनिल लालवानी, महेश भल्ला, रामानंद सागर, विश्व हिन्दू परिषद के प्रहलाद छंगाणी, सेवक लालवानी, राजपाल यादव, एस.एस. चौहान, वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी, सोशल मीडिया ब्लॉगर एवं मोटिवेटर प्रमोद केवलानी, अनुराग कौशिक, दीपक चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।