सिद्ध पीठ वेंकटेश बालाजी मंदिर लोहार्गल में झूला महोत्सव कल से, 11 अगस्त को बहेंगी भजनों की रसगंगा
मंदिर परिसर का होगा अलौकिक फूलों से श्रृंगार
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में सिद्ध पीठ वेंकटेश बालाजी मंदिर परिसर में कल 11 अगस्त से 13 अगस्त तक झूला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा l लोहार्गल सिद्ध पीठ वेंकटेश बालाजी लोहार्गल धाम के स्वामी श्री अश्विनी आचार्य महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी वेंकटेश गोधा रंगनाथ भगवान को झूले में बैठकर झुलाया जाएगा l एवं कल ही 11 अगस्त को मंदिर परिसर में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों की रस गंगा प्रवाहित की जाएगी l इसी दौरान मंदिर परिसर को अलौकिक फूलों से सजाया भी जाएगा l महाराज श्री के अनुसार 11 अगस्त को प्रातः 11:15 बजे से भजनों का कार्यक्रम होगा इसी दौरान झूलन महोत्सव कार्यक्रम भी प्रारंभ होगा l झूलन महोत्सव कार्यक्रम 11 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित होगा जिसमें दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु भगवान वेंकटेश के दर्शन कर मन्नत मांगेंगे l इसी दौरान मंदिर परिसर में प्रसादी का आयोजन भी होगा जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l सावन का महीना रिमझिम पड़े फुहार, लोहार्गल के आंगन में झूला झूले लक्ष्मी वेंकटेश भगवान l