खाटू श्याम के लिए रामगढ़ से हुई 16वीं पदयात्रा रवाना बाबा के जयकारों से गूंजा रामगढ़ कस्बा डीजे की धुन झूम उठे श्रद्धालु

रामगढ़ ( अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ़ श्री श्याम जन कल्याण समिति वश्री श्याम सखा मंडल के तत्वाधान में 16 वीं पदयात्रा खाटू श्याम बाबा के लिए वार शुक्रवार को कस्बे के बाहादरपुर रोड पर स्थित निर्माणाधीन मंदिर श्री श्याम बाबा से रवाना हुई यह पदयात्रा रामगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार से होती हुई निकली प्राप्त जानकारी श्री श्याम जन कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष मदन मुखिजा व श्याम सखा मंडल के अध्यक्ष गौरव सोनी ने बताया यह पदयात्रा 16वीं पदयात्रा है जो आज शुक्रवार को रामगढ़ से प्रारंभ हुई है जो दिनांक 15 अगस्त को खाटू श्याम धाम सीकर पहुंचेगी शोभायात्रा में बाबा का सुंदर रथ सजाया गया वहीं डीजे की धुन पर श्याम बाबा के भजनों पर श्रद्धालु नाचते आऐ पदयात्रा में सभी श्रद्धालुओं के द्वारा जयकारा गूंज रहा था श्याम प्यारे की जय शीश के दानी की जय तीन बाण धारी की जय पदयात्रा में श्री जनकल्याण समिति व श्री श्याम सखा मंडल रामगढ़ के अध्यक्ष श्री जवाहरलाल तनेजा दिनेश शर्मा एडवोकेट गौरव सोनी अमित भारद्वाज पत्रकार पार्षद नगर पालिका प्रतिनिधि रामगढ़ मदन मुखिजा महेंद्र गोपालिया दैनिक भास्कर पत्रकार सत्यम गोयल गौरव सोनी रवि सतीजा रोशन सैनी चमन सैनी धीरज राणावत दीपक अग्रवाल संदीप सेन अमित गर्ग संदीप सेन रोहित खंडेलवाल जतिन अरोडा रवि कालडा रवि श्रीवास्तव दिनेश चौहान गणेश पाराशर शुभम अरोड़ा रोहित जैन लक्ष्मण अग्रवाल इत्यादि श्याम शखा मंडल के सदस्य व ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद थे






