सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौतः मुआवजे व नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घेरा टोल प्लाजा

प्रदर्शन जारी हाईमास्क लाइट की मांग गुरलाँ बाजार बन्द पसरा सन्नाटा

Aug 9, 2024 - 18:04
 0
सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौतः मुआवजे व नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घेरा टोल प्लाजा

गुरलाँ (बद्रीलाल माली)  भीलवाड़ा-उदयपुर हाइवे स्थित मुजरास टोल प्लाजा के नजदीक बीती रात रात सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साये गुरलां के ग्रामीणों व परिजनों ने टोल प्लाजा को घेरते हुये प्रदर्शन शुरु कर दिया। ये लोग मृतक आश्रितों को मुआवजा व नौकरी देने मांग कर रहे हैं। मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही चार थानों व पुलिस लाइन का जाब्ता तैनात है।कारोई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरलां निवासी अनिल 45 पुत्र सत्यनारायण दाधीच गुरुवार रात भीलवाड़ा से बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। मुजरास टोल प्लाजा के नजदीक सडक़ हादसे में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अनिल को मृत घोषित कर दिया

उधर, इस घटना से गुरलां के ग्रामीण आक्रोशित हो गये। डेढ़ सौ से दो सौ लोग शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे मुजरास टोल प्लाजा पहुंच गये। इन ग्रामीणों ने टोल प्लाजा की अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन शुरु करते हुये टोल को घेर लिया। इनकी मांग मृतक आश्रितों को मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने की भी है।

कुछ चौराहे पर आए दिन दुर्घटनाओं होने के कारण गुरलाँ बस स्टैंड, रगसपुरिया चौराहे, मुजरास चौराहे हाईमास्क लाईटों के लिए लगाने की मांग साथ ही डिवाइडर पर तार बन्दी की मांग की।आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने के लिए भी टौल प्रबंधन व प्रशासन से बात की आवारा पशु के सीगों पर रेडियम लगाने की मांग की ग्रामीणों ने दुर्घटना के कारण गुरलाँ के बाजार, बस स्टैंड पर दुकानें बंद होने के सन्नाटा पसरा  सहाडा रायपुर विधायक लादुलाल पितलिया भी मुजरास टौल पर पहुँच कर टौल प्रबंधन से बातचीत हुई

संरपच श्रवण गुर्जर ने कहा कि वार्ता में विधायक लादुलाल पितलिया ने एक लाख रुपये व टौल प्रशासन द्वारा दो लाख रूपये एवं परिवार के लोगों को नौकरी देने पर बात होने पर धरना प्रदर्शन खत्म हुआ,  उधर, प्रदर्शन की सूचना पर एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल, डीएसपी गंगापुर तहसील दिनेश यादव ऊप तहसील कारोई राकेश कुमार भारद्वाज गुरला पटवारी योगेश कुमार भाटी के साथ ही कारोई, गंगापुर, रायपुर सहित चार थानों व पुलिस लाइन का जाब्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि टोल प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच वार्ता चल रही है। पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा-उदयपुर -भीलवाड़ा मार्ग चालू है। सांगवा सरपंच उदय लाल गाडरी कारोई सरपंच भगवती लाल टेलर गुरला सरपंच श्रवण गुर्जर व आस पास के गांव के ग्रामीण मोजुद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................