बाजरे के खेत में बाघ की मूवमेंट होने से ग्रामीणों में फैली दहशत
अलवर , राजस्थान
अलवर के समीप बानसूर ग्राम के नारायणपुर रोड पर स्थित बिहारीदास मंदिर के पीछे बाजरे के खेतों में टाइगर की है हलचल देखी गई । तभी ग्रामीणों ने हिम्मत कर टाइगर की वीडियो बनाकर वन विभाग को लेपर्ड होने की संभावित जानकारी दी गई लेकिन यह लेपर्ड नहीं होकर टाइगर एस टी 2305 होने की संभावना जताई जा रही है।अकबपुर रेंज से एसटी 2305 करीबन बीस दिनों से लापता चल रहा है ।
वहीं रामपुर नाके के वन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पगमार्क लेने का प्रयास किया गया लेकिन मौजूद खेतो में घास होने के कारण नहीं लिए जा सके पग मार्क वन विभाग टीम टाइगर की तलाश में चला रही है सर्च अभियान। टाइगर की जानकारी होने पर वन विभाग के भी हाथ पांव फूल गए वही बड़ी संख्या में ग्रामीण वन विभाग की टीम के साथ टाइगर को तलाशने में जुटे हुए हैं।
- अनिल गुप्ता