बहनों ने पौधों के राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
राजगढ़ (अलवर)
पेड़ हमारे पर्यावरण की रक्षा करते हैं वे भी भाइयों से कम नहीं हैं। पार्षद सुनीता प्रजापति ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन जहां एक और बहनों ने भाइयों कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया वहीं दूसरी ओर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए शीतला वाटिका में पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु रहने और उनके सार संभाल करने का वचन लिया।
उन्होंने बताया कि कस्बे के मालाखेड़ा दरवाजे के समीप स्थित शीतला वाटिका में रक्षा बंधन के विशेष पर्व पर बहनों ने वाटिका में पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर एक अलग मिशाल पेश की ।
प्रजापत ने बताया कि शीतला वाटिका में महिलाओं द्वारा पौधों की रक्षा के लिए रक्षासूत्र बांधकर उन्हें सार संभाल का वचन लिया
सिर्फ बहनों ने नहीं भाइयों ने भी पौधों के रक्षा सूत्र बांधे। वाटिका में नीम, पीपल, बरगद ,बेलपत्र, शमी, शहतूत ,जामुन इत्यादि के फलदार और छायादार पौधे लगाए गए हैं।