भामाशाह पुत्रों ने अपने माता - पिता की याद में राजकीय सैटेलाइट अस्पताल खैरथल में ठंडे पानी की प्याऊ और पार्क बनवाया
पार्क को हरा भरा बनाने के लिए भामाशाह श्याम लाल गुप्ता के साथ सीएमएचओ अरविंद गेट ने पार्क में लगाए औषधि युक्त और छायादार पौधे
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) अपनी नेक कमाई से भामाशाह श्याम लाल गुप्ता, सत्यपाल गुप्ता और अनिल गुप्ता ने अपनी माता स्व. श्रीमती भगवती देवी और पिता स्व. सेठ कन्हैयालाल महावर जी की याद में राजकीय सैटेलाइट अस्पताल खैरथल में मरीजों सहित आमजन की सुविधाओं के लिए वर्ष 2013 में ठंडे पानी की प्याऊ और पार्क का निर्माण कराया था। खैरथल निवासी स्व. सेठ कन्हैया लाल के पुत्र श्याम लाल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपने भाइयों सत्यपाल और अनिल गुप्ता के साथ मिलकर अपने माता- पिता स्वर्गीय श्रीमती भगवती देवी और सेठ कन्हैयालाल महावर जी की याद में राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल में वर्ष 2013 में वॉटर कूलर युक्त ठंडा पानी की प्याऊ और पानी के लिए बोरिंग कराई गई साथ में पार्क
की चार दिवारी ग्रील और औषधि युक्त व छायादार पौधे लगाए गए थे। इसी कड़ी में शुकवार को राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल में बने पार्क को हरा भरा रखने के लिए सीएमएचओ डॉ. अरविंद गेट के साथ मिलकर भामाशाह श्याम लाल गुप्ता ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाएं गए और देखरख की जिम्मेदारी भी स्वयं ने ली है। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. अरविंद गेट ने कहा कि भामाशाह श्याम लाल गुप्ता, सत्यपाल और अनिल गुप्ता द्वारा अपने माता-पिता की याद में राजकीय सैटेलाइट अस्पताल में पार्क और ठंडा पानी की प्याऊ बनवाने सहित बोरिंग भी लगवाया था जो बहुत ही पुनीत कार्य किया है। इनके द्वारा ही प्याऊ सहित पार्क की देखभाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि अन्य भामाशाहों को भी इनसे सीख लेकर इस तरह के पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए।