जिला कलक्टर ने वीसी के द्वारा विभिन्न कार्यों की समीक्षा की

विभागीय योजनाऐं एवं विकास कार्य तय समय में पूरे किये जाये- जिला कलक्टर

Sep 7, 2024 - 16:09
 0
जिला कलक्टर ने वीसी के द्वारा विभिन्न कार्यों की समीक्षा की

भरतपुर, 07 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में शनिवार को डीओआईटी के वीसी कक्ष में पट्टा वितरण, पीएम किसान योजना, बजट घोषणाओं की प्रगति, स्वच्छता मिशन, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा सहित सहायता के लंबित प्रकरणों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों व विकास अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
उन्होंने विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु व्यक्तियों को भूखण्ड एवं पट्टा वितरण के लिए चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाते हुए सर्वे कर ऐसे पात्रों को चिन्हित कर उनके दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु व्यक्तियों के आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जनाधार जैसे आवश्यक दस्तावेज पूर्ण नहीं हैं उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करें। साथ ही भूमि चिन्हीकरण के कार्य में तेजी लाकर सभी उपखंड अधिकारी नियमानुसार अभिशंषा कर रिपोर्ट भिजवाएं।
उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधी योजना के तहत लंबित ईकेवाईसी, आधार सत्यापन, लैंड सिडिंग. ई-गिरदावरी का कार्य लक्ष्यानुरुप जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं में विभिन्न पैनोरमा, कर्मशिला, कॉलेज, अस्पताल, हॉस्टल, एग्रो प्रोसिसिंग प्लांट, जीएसएस, फूड प्रोसेससिंग पार्क आदि के लिए भूमि आवंटन की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर आगे की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता मिशन व स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे सफाई कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वच्छता के कार्यों को गंभीरता से लेने तथा शौचालय निर्माण, आरआरसी व सामुदायिक स्वच्छता परिसर की महीनेवार अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पूर्व में किए आवेदनों के निस्तारण हेतू खोले गए पोर्टल पर प्रथम चरण में प्राथमिकता से नियमानुसार अन्तोदय परिवार, बीपीएल परिवार, एकल महिलाएं, कचरा बीनने वाले परिवार, कुष्ठ रोगी, आस्था कार्डधारी, सिलिकोसिस रोग से ग्रसित, बहु विकलांग एवं मंदबुद्धि व्यक्ति, पालनहार योजना अंतर्गत लाभान्वित परिवार, निःसंतान वृद्ध दम्पति और वृद्ध दंपति जिनके केवल दिव्यांग संतान हैं को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा प्रथम चरण के संबधित आवेदन शुन्य होने पर द्वितीय चरण प्रारम्भ किया जाएगा जिसके लिए अभी से सर्वे कर पात्रों की सूची तैयार की जाए।  
उन्होंने पीएमश्री योजना के प्रथम चरण में जिले के चिन्हित 10 विद्यालयों में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से निर्देश प्राप्त होने पर वार्षिक बजट निर्माण कार्य कर स्वच्छ शौचालय, खेल मैदान, पेयजल, पुस्तकालय, अच्छे कक्षा-कक्ष विकसित कर मॉडल विद्यालय निर्माण हेतू नियमित मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किए जाने वाले कार्यों हेतू भूमि आवंटन की समीक्षा कर भूमि उपलब्धता वाले स्थानों पर अविलंब कार्य प्रारंभ करने के लिए अधीक्षण अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया। उन्होंने पॉवर कनेक्शन, हर घर जल प्रमाणपत्र, चम्बल परियोजना के कार्याें के लिए भूमि आवंटन पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने आपदा राहत के लंबित सहायता प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ गति से कार्य करते हुए नियमानुसार अविलंब सहायता आवेदन भिजवाने के निर्देश दिए जिससे की पीडित को समय पर लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने बाढ़, अतिवृष्टी से रबी व खरीफ की खराब हुई फसल के संबध में फसल खराबा रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए मिशन मोड में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नीरज कुमार मीना, नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुरड़क, जिला सरद अधिकारी भावना शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह, एसई पीएचईड़ी मनोहर सिंह, एसई जेवीवीएलएल रामहेत मीना सहित वीसी के माध्यम से समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................